Home / Photo Gallery / entertainment /neena gupta opened up about the relationship with amlan couple married to visit kashmir re...

कश्मीर जाने के लिए बॉयफ्रेंड से की शादी, फिर बनीं बिन ब्याही मां; नीना गुप्ता ने बताई अपनी जिंदगी की सच्चाई!

Neena Gupta opened up about the relationship: हिंदी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने ना केवल बॉलीवुड बल्कि मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. जितनी चर्चा उनकी एक्टिंग की रही है उससे कम उनकी पर्सनल लाइफ की नहीं रही है. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होंने कश्मीर घूमने के लिए बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी. ऐसे में अब ये बॉयफ्रेंड था कौन? आइए हम आपको बताते हैं.

01

दरअसल, नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफी को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब उनकी बेटी मसाबा ने भी दूसरी शादी रचाई और इसमें पति विवेक मेहरा के साथ-साथ मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स पहुंचे. इसके बाद नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ की चर्चा जोरों पर आ गई है.

02

मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स हैं. नीना ने अपनी बेटी को बिन ब्याहे ही जन्म दिया था. वो विवियन से बिन शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसके बाद नीना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं था जब उनका किसी विवाद से सामना हुआ था.

03

नीना अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा से विवादों में घिरी रही हैं. अपनी बायोग्राफी 'सच कहूं तो' में उन्होंने कई खुलासे किए हैं. कहा जाता रहा है कि नीना गुप्ता ने 2008 में विवेक मेहरा से पहली बार शादी की. इससे पहले उनका विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर था, जिस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई थीं और मसाबा का जन्म हुआ.

04

वहीं, एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बायोग्राफी 'सच कहूं तो' की मानें तो उन्होंने खुद बताया है कि विवेक उनके पहले हसबैंड नहीं थे. इससे पहले भी उनकी शादी हो चुकी है. बायोग्राफी में नीना के मुताबिक, उनके कई लोगों से अफेयर रहे. पहली बार उन्हें अमलान कुसुम घोष नाम के शख्स से प्यार हुआ था और उन्होंने कश्मीर घूमने के लिए बॉयफ्रेंड से शादी रचाने का प्लान बना लिया था.

05

दरअसल, मामला ऐसा था कि उन्होंने बिना शादी के कश्मीर घूमने का प्लान बना लिया था. घरवालों ने मना कर दिया था तो आनन-फानन में वो अमलान से शादी को भी तैयार हो गई थीं, ताकि वो कश्मीर जा सकें.

06

हालांकि, दोनों की शादी 1 साल से ज्यादा नहीं टिक सकीं. शादी के बाद कपल को एहसास हुआ था कि दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं, जिसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.

07

ये तो थी नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ की बात. आप सभी ने एक्ट्रेस की हिंदी फिल्मों के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि वो साउथ में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. अगर साउथ में उनकी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'Vasthuhara' में काम किया था. ये एक मलयालम फिल्म थी. इसमें उन्होंने दमयंती का रोल प्ले किया था.

08

इसक अलावा नीना गुप्ता को 1992 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'अहम' (Aham) में देखा गया था. इसमें मदक नोबल की भूमिका में दिखी थीं. उनकी इन फिल्मों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. (photos- Neena Gupta Instagram)

  • 08

    कश्मीर जाने के लिए बॉयफ्रेंड से की शादी, फिर बनीं बिन ब्याही मां; नीना गुप्ता ने बताई अपनी जिंदगी की सच्चाई!

    दरअसल, नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफी को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब उनकी बेटी मसाबा ने भी दूसरी शादी रचाई और इसमें पति विवेक मेहरा के साथ-साथ मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स पहुंचे. इसके बाद नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ की चर्चा जोरों पर आ गई है.

    MORE
    GALLERIES