दरअसल, नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ की चर्चा तब शुरू हुई जब उनकी बेटी मसाबा ने दूसरी शादी रचाई. इसमें उनका पहला प्यार और मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स पहुंचे थे, जिसके बाद इनके अफेयर के चर्चे एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है.
अपनी बायोग्राफी में नीना गुप्ता ने बताया था कि वो बचपन से ही क्रिकेट के लिए क्रेजी थीं. वो क्रिकेट के लिए इस कदर दिवानी थीं कि हमेशा कान में ट्रांजिस्टर लगाए रखती थी और ऊपर से स्कार्फ लपेट लेती थीं. उनकी विवियन रिचर्ड्स से मुलाकात उस समय हुई थी जब वो फिल्मों में अपने कदम जमाने की कोशिशि कर रही थीं.
दिग्गज क्रिकेटर से मुलाकात को लेकर नीना गुप्ता ने बताया था कि वो 'बंटवारा' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. एक दिन वो जयपुर की महारानी के यहां एक पार्टी में शामिल होने के लिए गई थीं. इसमें वेस्टइंडीज़ के तत्कालीन कप्तान विवियन रिचर्ड्स भी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. यहीं उनकी पहली मुलाकात और बातचीत हुई थी. ये मुलाकात तो पहले दोस्ती के रूप में शुरू हुई मगर बाद में प्यार में बदल गई थी.
विवियन रिचर्ड्स से मुलाकात से पहले ही 63 वर्षीय अभिनेत्री क्रिकेटर को देखकर काफी इंप्रेस थीं. जब वेस्टइंडीज ने भारत को जीता हुआ मैच हराया था तो उनकी टीम मैदान में जश्न मना रही थी और इसी बीच नीना गुप्ता की नजर टीम के कप्तान विविएन पर पड़ी. उन्होंने देखा कि उनकी आंखें नम थी. शायद उनको एहसास था कि वो मैच को हार भी सकते थे.
नीना गुप्ता उनकी ये गरिमापूर्ण व्यवहार देखकर काफी इंप्रेस हुईं कि उन्होंने अपना इमोशंस लाइव टीवी पर जाहिर कर दिया. इसके बाद उनकी मुलाकात जयपुर की महारानी की पार्टी में हुई थी. एक्ट्रेस को अपने प्यार का एहसास तब हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम 3-4 हफ्तों तक भारत में खेलने के बाद वापस लौट गई थी. क्रिकेटर अपने घर एंटीगा लौट गए थे. उनका दौर खत्म हो चुका था.
वहीं, नीना गुप्ता अपने काम में बिजी रहने लगी थीं. दोनों के पास एक-दूसरे का नंबर तक नहीं था. इस बीच एक्ट्रेस को विविएन रिचर्ड्स की काफी महसूस होती थी. वो उनके बारे में सोचती रहती थीं. उन्हें लगने लगा था कि अब मुलाकात नहीं होगी. लेकिन कायनात को तो कुछ और ही मंजूर था और इंतजार की घड़ी तब खत्म हो गई जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने विवियन को देखा.
देश के सबसे खूबसूरत रोड, समंदर-पहाड़ और जंगलों से गुजरते हैं रास्ते, जिंदगीभर याद रहेगा सफर
आमिर खान की जिंदगी के वो दर्दभरे 4 साल, 'लगान' के बाद आया था 1 तूफान, बिखर गया परिवार
नेशनल लेवल पर चेस छोड़कर क्रिकेट में आजमाए हाथ, खेतों में बनवाई पिच, बन गया दुनिया का 'खतरनाक' गेंदबाज
Bihar Board Toppers: कोई चलाता है आटा चक्की, कोई ऑटो, कोई है किसान, ऐसे घरों से निकले हैं बिहार बोर्ड टॉपर