Home / Photo Gallery / entertainment /niharika chaitanya jonnalagadda divorce issue couple unfollowed each other on social media

राम चरण की कजिन निहारिका का पति से टूटा रिश्ता? 3 साल में ही हुई अनबन, डिलीट की वेडिंग फोटोज

Niharika Chaitanya Divorce issue: साउथ की पॉपुलर जोड़ी सामंथा और नागा चैतन्य तलाक को लेकर चर्चा में रहे हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही इनके रिश्ते में अनबन की वजह का भी खुलासा हुआ था. ऐसे में अब एक और जोड़ी टूटती हुई नजर आ रही है. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि राम चरण की कजिन निहारिका कोनिडेला की है. खबर सामने आ रही है कि उनका पति के साथ रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है.

01

निहारिका कोनिडेला ने चैतन्य जोन्नालगड्डा से साल 2020 में शादी की थी. दोनों अपनी मैरिड लाइफ को काफी इन्जॉय कर रहे थे. लेकिन अब इस कपल का रिश्ते में दरार का मामला सामने आया है. तलाक के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं.

02

सेलेब्स के तलाक की खबर इन दिनों इंडस्ट्री का हॉट टॉपिक बना हुआ है. मेगा फैमिली में श्रीजा तालुक के तलाक की वजह चर्चा में बने हुए हैं. ये मेगा फैमिली के डिसकसन का हॉट टॉपिक बना हुआ है. अब नागाबाबू की बेटी और राम चरण की कजिन निहारिका भी तलाक की वजह से सुर्खियों में हैं.

03

निहारिका ने अपने बिजनेसमैन पति चैतन्य जोन्नालगड्डा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं, उनके पति ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद कपल के तलाक के कयास लगाए जाने की खबर सामने आई है.

04

जबकि, निहारिका और चैतन्य के तलाक का मुद्दा वायरल हो रहा है. उनके द्वारा किए गए इस काम से फैंस काफी परेशान हो गए हैं. इतना ही नहीं फैंस की चिंता तब बढ़ी जब चैतन्य ने अचानक से अपनी शादी की फोटो को डिलीट कर दिया.

05

चैतन्य के इंस्टाग्राम पर शादी के सिंगल फोटो भी नहीं बची है, जिसमें वो निहारिका के साथ पोज दे रहे हों. इन सबके बाद फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है और तलाक के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बाद एक बात तो साफ है कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

06

शादी के महज 3 साल में ही निहारिका और चैतन्य के रिश्ते में दरार आ गई है. खबर ये भी है कि दोनों जल्द ही तलाक भी ले लेंगे. कहा जा रहा है कि इनकी शादी अच्छी चल रही थी. मगर कुछ समय के बाद ही इनके रिश्ते में अनबन आने लगी और चैतन्य ने निहारिका के साथ की वेडिंग फोटोज को डिलीट कर दिया, जिसने उनके तलाक की खबर को हवा दे दी. हालांकि, अभी इस पूरे मामले पर मेगा फैमिली और कपल की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

07

आपको बता दें कि निहारिका ने अपने करियर की शुरुआत 'Oka Manasu' से की थी. उन्होंने Muddappu Avakai और 'सूर्यकांत' जैसी फिल्मों में काम किया है. इन सभी मूवीज में से कोई भी उनके करियर के हिट नहीं साबित हुई थी. ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि एक्टिंग करियर में फ्लॉप होने के बाद वो इससे ब्रेक ले रही हैं.

08

बताया जा रहा है कि निहारिका बतौर प्रोड्यूसर अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. उन्होंने शादी के बाद भी अपने करियर पर ध्यान देना नहीं छोड़ा. भले ही वो बतौर हीरोइन नजर नहीं आ रही हैं मगर बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं और वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रही हैं.

  • 08

    राम चरण की कजिन निहारिका का पति से टूटा रिश्ता? 3 साल में ही हुई अनबन, डिलीट की वेडिंग फोटोज

    निहारिका कोनिडेला ने चैतन्य जोन्नालगड्डा से साल 2020 में शादी की थी. दोनों अपनी मैरिड लाइफ को काफी इन्जॉय कर रहे थे. लेकिन अब इस कपल का रिश्ते में दरार का मामला सामने आया है. तलाक के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं.

    MORE
    GALLERIES