बिग बॉस में अपने कार्यकाल के दौरान आशु ने कबूल किया था कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां उन्होंने एक ही समय में दो लोगों को डेट किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आशु ने बताया था कि 'जब दो लड़के अच्छे ड्रेसिंग स्टाइल के साथ मेरे सामने आते हैं तो मैं ऐसा क्यों नहीं करूंगी.' आशू रेड्डी Dallas बेस्ड इंडियन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस हैं जिन्हें लोग अभिनय से ज्यादा बोल्ड अंदाज के लिए पसंद करते हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. आशू को साउथ सिनेमा की जूनियर समांथा के नाम से जाना जाता है और वे टीवी होस्ट भी हैं.
राम गोपाल संग वे अपनी बोल्ड इमेज को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. डेंजरस इंटरव्यू से आशु का नाम भी लाइमलाइट में अपनी जगह बना रहा है. राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म dangerous आज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इसमें बिग बॉस तेलुगू फेम अप्सरा रानी (Apsara Rani) और नैना गांगुली (Naina Ganguly) समलैंगिकों (lesbians) की भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म समलैंगिकता (homosexuality) पर आधारित है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे समलैंगिक कपल्स खुशहाल वैवाहिक जीवन जीने के लिए समाज से लड़ते हैं.
Amazon पर गिफ्ट कार्ड का बैलेंस ऐसे करें आसानी से चेक
एक बार इस्तेमाल करके फेंक देते हैं ये चीजें, ऐसे करें फिर से यूज, रीसाइकल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
हैरान कर देगी 'सिर्फ तुम' एक्ट्रेस की सच्ची कहानी, कहां हो गईं गुम? खूबसूरती में देती थी ऐश्वर्या राय को टक्कर
क्यों करेंसी नोटों के बीच लगता है खास धागा, 75 साल पहले इंग्लैड ने शुरू किया था इसे, तब से इसमें आए कैसे-कैसे बदलाव