Kantara एक 2022 भारतीय कन्नड़ भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है. हम्बेल फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है और ये भारतीय संस्कृति से जुड़ी है. इसने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बीते दिन ही ये अमेजन प्राइम वीडियो पर ये रिलीज हुई है, जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं.
Breathe Into the Shadows: Season 2 एक बहुचर्चित सीरीज है जिसका दूसरा सीजन भी आखिरकार रिलीज हो गया है. अभिषेक बच्चन, अमित साध और साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन स्टारर ये सीरीज अविनाश सभरवाल (अभिषेक बच्चन) के जीवन का पता लगाती है, जिसकी 6 साल की बेटी का एक नकाबपोश व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया जाता है. अपहरणकर्ता अविनाश को अपनी बेटी को वापस पाने के लिए एक व्यक्ति को मारने का आदेश देता है. इसमें देखने को मिलेगा क्या वो अपनी बेटी को बचाने के लिए ऐसा करेगें? आप इसे भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
हॉस्टल लाइफ जीना एक ऐसा अनुभव है जैसा कोई और नहीं और Girls Hostel 3.0 दोस्त, मौज-मस्ती और फ्री लाइफ को दर्शाती है. ये स्ट्रीमिंग शो का आगामी सीजन दर्शकों को एक मजेदार यात्रा पर ले जाएगा और छात्रावासियों के जीवन का पता लगाएगा क्योंकि वे रोजमर्रा की चुनौतियों के बीच अपना रास्ता बनाने की कोशिश करते हैं. 'गर्ल्स हॉस्टल 3.0' में अहसास चन्ना, सृष्टि श्रीवास्तव, पारुल गुलाटी, सिमरन नाटेकर, तृप्ति खामकर, जयति भाटिया, करीमा बैरी, तन्वी लेहर सोनिग्रा और आकाश थापा हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 25 नवंबर को रिलीज हो चुकी है.
नीरज पांडे की कॉप ड्रामा 'खाकी: द बिहार चैप्टर' (Khakee: The Bihar Chapter) उन सभी फिल्म देखने वालों के लिए एक परफेक्ट बिंज-वॉच होगी, जो हैरतअंगेज गैंगस्टर और कॉप ड्रामा देखना पसंद करते हैं. इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर होगी. खाकी: द बिहार चैप्टर का निर्देशन भव धूलिया ने किया है, जिसमें करण टाकर (अमित लोढ़ा), अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और रवि किशन ने अभिनय किया है.
जाने- माने कहानीकार सुधांशु राय की Detective Boomrah की कहानी एक हेरिटेज होटल सह पुराने महल के बारे में है. इसमें एक आदमी रहस्यमय तरीके से एक कमरे में आता है और फिर एक अज्ञात भाषा में बोलने के बाद छत से कूद जाता है और बीच हवा में गायब हो जाता है. जब डिटेक्टिव बूमराह और उसका साथी सैम इस मामले को सुलझाने के लिए आते हैं, तो वे इस गुमशुदगी से स्तब्ध रह जाते हैं. ऐसे में मामला पेचीदा हो जाता है और जासूस उसका पीछा करता है. क्या यह जासूस का अंत है, या यह उसे जवाबों तक ले जाएगा? सस्पेंस थ्रिलर की स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर हो रही है.
इस Facebook ग्रुप में महिलाएं बताती हैं 'डर्टी सीक्रेट', पुरुषों को करती हैं रिव्यू
वो फैशनेबल रानी, जो सैंडल में जड़वाती थे हीरे, शिफॉन की साड़ी में गजब ढ़ाती थी
क्या हुआ था कल्पना चावला की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान? कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
Visa Free Countries For Indians : बिना वीजा घूमना चाहते हैं विदेश तो इन देशों की करें सैर, फ्री में मिलेगी एंट्री, देखें लिस्ट