पवन कल्याण ने अपने चुनावी वाहन की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसे ही उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक बनाया. उन्होंने इस वाहन का नाम देवी वाराही के नाम पर रखा है. अभिनेता ने अपने वाहन की तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा, 'वराही चुनावी जंग के लिए तैयार हैं' (Varahi’ is ready for Election Battle). बात अगर इस इस गाड़ी के स्पेशल फीचर्स की करें तो इसमें ऐसी लाइट्स लगी हैं जो पावर कट होने पर भी Pawan Kalyan को आगे बढ़ने में मदद करेंगी. इसे किसी बाहरी रोशनी या सहारे की जरूरत नहीं है.
इसमें नई तकनीक का साउंड सिस्टम है जो दूर खड़े लोगों को यह सुनने में मदद करता है कि वह क्या कह रहा है. इस किलर चौपहिया वाहन को नए तकनीकि की मदद से डिजाइन किया गया है और इसमें कई विशेष सुरक्षा विशेषताएं (special security features in Pawan Kalyan's Varahi) हैं. आर्मी वाहन जैसी दिखने वाली कल्याण का ये वाहन किसी बैटमोबाइल से कम नहीं लगता.
कुल मिलाकर पवन कल्याण की सबसे अहम बात उनकी सुरक्षा है, खासकर पिछली कुछ घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसे अपने लिए डिजाइन कराया है. इसमें पवन आसानी से हाइड्रोलिक स्टेप्स के साथ वाहन के टॉप पर भी आ सकते हैं. वाहन के लिए पूजा शीघ्र ही कोंडागट्टू श्री अंजनेय स्वामी मंदिर में की जाएगी, जिसके बाद यह अभियान की राह पर चलेगा.
Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को हर साल जाती है करोड़ों रुपये की रॉयल्टी
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर