डिप्रेशन के अलावा पवन कल्याण ने बचपन से ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) और अस्थमा (Asthma) से पीड़ित होने के बारे में भी बताया. उन्होंने यह भी बताया कि एक साथ कई सारी समस्याओं से घिरे होने के कारण एक बार उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा और अपने भाई चिरंजीवी के कमरे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा ली.
जन सेना पार्टी (Jana Sena party) प्रमुख ने अपनी शादियों और पूर्व पत्नियों के बारे में भी खुलकर बात की. अभिनेता ने कहा, 'मैंने एक समय में तीनों से शादी नहीं की. किन्हीं कारणों से शादी नहीं हो पाई और हम अलग हो गए. मैंने कभी एक बार भी शादी करने का इरादा नहीं किया था, लेकिन यह बस हो गया. विपक्षी पार्टियां अक्सर मेरी शादी के बारे में बात करती हैं. मैं उनके निजी जीवन के बारे में भी बहुत कुछ जानता हूं लेकिन मेरी नैतिकता और मूल्य मुझे किसी के जीवन के बारे में बात करने के तरीके नहीं देते हैं.'
शो में जब होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण ने पवन कल्याण से पूछा कि क्या वे अपनी पूर्व पत्नियों के संपर्क में हैं, तो अभिनेता ने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे उनके साथ बातचीत करते हैं और उनके जीवन के बारे में भी जानते हैं. पवन कल्याण ने पहली बार नंदिनी नाम की 19 साल की लड़की से अरेंज मैरिज की थी.
बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो पवन कल्याण अगली बार निर्देशक कृष जगरलामुदी की अपकमिंग एक्शन-एडवेंचर ड्रामा हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) में दिखाई देंगे. फिल्म निर्माता कृष जगरलामुदी द्वारा परिकल्पित और संचालित इस फिल्म में निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और अर्जुन रामपाल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. कल्याण हरीश शंकर की अगली शीर्षक उस्ताद भगत सिंह (Ustaad Bhagat Singh) में नजर आएंगे. कल्याण अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्देशक सुजीत के साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने एक औपचारिक पूजा समारोह के साथ एक भव्य लॉन्च कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसमें पवन कल्याण, निर्देशक सुजीत, अल्लू अरविंद और टीम ने भाग लिया.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा