इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता

Pawan Kalyan shares about his relationship with former wives at Unstoppable With NBK 2: बालकृष्ण के अनस्टॉपेबल विद एनबीके 2 के ओटीटी शो पर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का मोस्ट अवेटेड एपिसोड आउट हो गया है. पॉवरस्टार ने पहली बार एक चैट शो में भाग लिया और अपनी पर्सनल लाइफ, एक्टिंग करियर और डिप्रेशन के बारे में खुलासा किया. उन्होंने नंदामुरी बालकृष्ण से काफी खुलकर बात की है. अपनी तीन शादियों और डिप्रेशन से जूझने के बारे में खुलासा करते ही अभिनेता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

First Published: