Home / Photo Gallery / entertainment /pragya jaiswal grabs attention from spain sizzling pics going viral see here

स्पेन में छुट्टियां बिता रही सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, समंदर किनारे बिकिनी में दिए ऐसे पोज, देखिए

Pragya Jaiswal Sizzling Pics: साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी कोई ना कोई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वो अपनी बोल्ड और हसीन अदाओं के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. वो इन दिनों स्पेन में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं.

01

प्रज्ञा जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो समंदर किनारे बिकिनी में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. वो मध्य प्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस ने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है.

02

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रज्ञा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'गर्मी से एक स्टेप पीछे हैं. हैलो मार्च'. एक्ट्रेस बिकिनी में मार्च का स्वागत किया है और एक्ट्रेस ने वेकेशन की तस्वीरों को स्पेन से शेयर किया है. इसे लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

03

प्रज्ञा की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग उनकी फिटनेस पर फिदा हैं. एक ने लिखा, 'ग्लास शेप डार्लिंग योर फिटनेस'. दूसरे ने लिखा, 'ये महिला पॉपुलर और सेक्सी है. सच में बहुत पसंद है'. तीसरे ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत'. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

04

प्रज्ञा अपनी ब्यूटीफुल अदाओं के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2014 में Virattu के साथ एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी. ये उनकी पहली तमिल फिल्म थी. इसके लिए उन्हें 63rd Filmfare Awards South में बतौर Best Female Debut एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

05

वहीं, जायसवाल हिंदी में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'टीटू एमबीए' के साथ हिंदी में काम किया था. वो 'नक्षत्रम' (2017) और 'अचारी अमेरिका यात्रा' (2018) सहित फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. इसके बाद 2021 में प्रज्ञा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अखंडा' में एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. इसके लीड स्टार नंदामुरी बालकृष्ण थे.

06

ये तो थी प्रज्ञा की प्रोफेशनल लाइफ की बात. साथ ही वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. उनके और सलमान खान के अफेयर की चर्चा मीडिया मे खूब रही है. लोगों को लगता था कि दोनों के बीच में कुछ चल रहा है.

07

(Photos- Pragya Jaiswal instagram)

  • 07

    स्पेन में छुट्टियां बिता रही सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, समंदर किनारे बिकिनी में दिए ऐसे पोज, देखिए

    प्रज्ञा जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो समंदर किनारे बिकिनी में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. वो मध्य प्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस ने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है.

    MORE
    GALLERIES