Home / Photo Gallery / entertainment /prakash raj most versatile actor who worked in south and bollywood became popular through ...

साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल, खूंखार विलेन बनकर दर्शकों को डराया, ये हैं 5 टॉप फिल्में

Prakash Raj Birthday: प्रकाश राज आज अपना 58वां का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रकाश ने विलेन ही नहीं बल्कि पारिवारिक रोल के अलावा कॉमेडी रोल्स में भी किए हैं. अगर आप प्रकाश राज के फैन है तो जान लीजिए उनके करियर की सबसे बेहतरीन कुछ फिल्में कौन सी हैं.

01

'सब कुछ करने का... जयकांत शिकरे का इगो हर्ट नहीं करने का.' फिल्म 'सिंघम' का डायलॉग शायद ही किसी को याद नहीं होगा. रोहित शेट्टी की बनाई 'सिंघम' में भले ही अजय देवगन ने बतौर हीरो शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया, लेकिन इस फिल्म के विलेन यानी प्रकाश राज को भी कोई भूल नहीं सकता. उनका किरदार दमदार था कि आज भी फैंस को 'जयकांत शिकरे' के डायलॉग रटे हुए हैं. सिर्फ 'सिंघम' ही नहीं प्रकाश राज बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक की तमाम ऐसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं, जहां दर्शक उनके रोल को भूल ही नहीं पाते. अभिनेता प्रकाश राज आज अपना 58वां का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रकाश ने विलेन ही नहीं बल्कि पारिवारिक रोल के अलावा कॉमेडी रोल्स में भी किए हैं. साउथ ही नहीं उन्होंने हिंदी फिल्मों में धमाल मचाया. अगर आप प्रकाश राज के फैन है तो जान लीजिए उनके करियर की सबसे बेहतरीन कुछ फिल्में कौन सी हैं.

02

प्रकाश शाह की उम्र शानदार फिल्मों में सबसे पहला नंबर आता है, साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'इरुवर' का. ये एक पॉलीटिकल ड्रामा स्टोरी है. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रकाश राज के अलावा तब्बू, ऐश्वर्या राय, गोमती और मोहनलाल ने अभिनय किया है. फिल्म में मोहनलाल और प्रकाश राज को राजनीतिक विरोधियों के रूप में दिखाया गया है. तमिल में बनी फिल्म सुपर-डुपर हिट रही. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

03

'बोम्मारिल्लु' फिल्म में प्रकाश राज के साथ सिद्धार्थ और जेनेलिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी. रोमांस आधारित यह फिल्म दर्शकों को खासी पसंद की गई. फिल्म का निर्देशन भास्कर ने किया था. इस फिल्म में ऐसा पारिवारिक ड्रामा था, जिसकी कहानी पिता और बेटे पर केंद्रित थी. प्रकाश राज और सिद्धार्थ के बीच पिता पुत्र का रिश्ता था और दोनों ने इसमें बेहतरीन किरदार निभाया. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

04

'परुगु' एक शानदार फिल्म थी, जिसमें रोमांटिक ड्रामा दिखाया गया था, जो लोगों ने खासा पसंद किया. फिल्म में प्रकाश राज ही नहीं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, पूनम बाजवा और शीला कौर भी अहम भूमिका में दिखाई दी. प्रकाश राज फिल्म में पिता की भूमिका में नजर आए, जो अपने दोनों बेटियों से बेहद प्यार करते हैं. उनकी एक्टिंग बेहद दमदार थी और ये परिवारिक फिल्म सुपरहिट साबित हुई. फाइल फोटो.

05

इस कड़ी में अगला नंबर आता है, फिल्म 'सिंघम' का साल 2011 में रिलीज हुई. इस फिल्म में प्रकाश राज ने एक विलेन का रोल निभाया था. 'जयकांत शिकरे' की भूमिका में प्रकाश राज ने शानदार अभिनय का मुशायरा किया और लोगों को अपना फ्रेंड बना लिया. यह बॉलीवुड की उनकी ऐसी फिल्म बनीं, जिसके बाद साउथ इंडस्ट्री ही नहीं पूरा देश उनके अभिनय का लोहा मान गया. फिल्म बॉलीवुड की शानदार सुपरहिट फिल्म रही थी. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

06

प्रकाश राज ने बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान के साथ भी शानदार फिल्म में काम किया है. यह फिल्म है सुपहिट फिल्म 'वांटेड'. इस फिल्म में सलमान खान पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थे और प्रकाश राज 'धनी भाई' नाम के विलेन का किरदार निभा रहे थे. 'सिंघम' के बाद यह बॉलीवुड की दूसरी फिल्म थी, जिसमें प्रकाश राज ने अपने दमदार अभिनय को साबित किया और बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

  • 06

    साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल, खूंखार विलेन बनकर दर्शकों को डराया, ये हैं 5 टॉप फिल्में

    'सब कुछ करने का... जयकांत शिकरे का इगो हर्ट नहीं करने का.' फिल्म 'सिंघम' का डायलॉग शायद ही किसी को याद नहीं होगा. रोहित शेट्टी की बनाई 'सिंघम' में भले ही अजय देवगन ने बतौर हीरो शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया, लेकिन इस फिल्म के विलेन यानी प्रकाश राज को भी कोई भूल नहीं सकता. उनका किरदार दमदार था कि आज भी फैंस को 'जयकांत शिकरे' के डायलॉग रटे हुए हैं. सिर्फ 'सिंघम' ही नहीं प्रकाश राज बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक की तमाम ऐसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं, जहां दर्शक उनके रोल को भूल ही नहीं पाते. अभिनेता प्रकाश राज आज अपना 58वां का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रकाश ने विलेन ही नहीं बल्कि पारिवारिक रोल के अलावा कॉमेडी रोल्स में भी किए हैं. साउथ ही नहीं उन्होंने हिंदी फिल्मों में धमाल मचाया. अगर आप प्रकाश राज के फैन है तो जान लीजिए उनके करियर की सबसे बेहतरीन कुछ फिल्में कौन सी हैं.

    MORE
    GALLERIES