Home / Photo Gallery / entertainment /pregnant south actress pooja ramachandran flaunts baby bump in bikini see here latest phot...

साउथ एक्ट्रेस ने समंदर किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिकिनी में बढ़ाया पारा; प्रेग्नेंसी टाइम कर रहीं इन्जॉय

Pregnant South Actress pooja ramachandran Flaunts Baby Bump In Bikini: साउथ एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पूजा रामचंद्रन (Pooja Ramachandran) को फिल्म 'कंचना 2' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वो इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को इन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच अब उन्होंने समंदर किनारे बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है.

01

साउथ इंडियन फिल्म 'कंचना 2' फेम एक्ट्रेस पूजा रामचंद्रन (Pooja Ramachandran) ने पिछले दिनों पति के साथ रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है, जिसमें वो उनकी गोद में कोजी होते हुए लिपलॉक करती नजर आई थीं. इसी बीच अब उनका फिर से नया अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. वो समंदर किनारे बिकिनी में मस्ती करते हुए नजर आई थीं.

02

पूजा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बिकिनी में हैं और समंदर की लहरों के साथ किनारे पर मस्ती कर रही हैं. प्रेग्नेंसी फेज को एक्ट्रेस काफी इन्जॉय कर रही हैं. पहले बच्चे के लिए एक्साइटमेंट और ग्लो उनके चेहरे पर साफतौर से देखने के लिए मिल रही है.

03

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस को बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही लिखा, 'एक सुंदर जीवन उन पलों से बढ़ता है जो हम जीते हैं, जो सपने हम बनाते हैं और जो आनंद हम उन लोगों के साथ शेयर करते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं'.

04

पूजा की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इसी में उनके पति जॉन कोकन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरी गॉर्जियस मम्मी बनने वाली हैं'. उन्होंने उन पर खूब प्यार लुटाया है. इसे फैंस भी खूब लाइक कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

05

आपको बता दें कि 38 साल की पूजा रामचंद्रन अपने पहले बच्चे के लिए एक्साइटेड हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली शादी 2010 में वीजे क्रेग से की थी. बाद में दोनों का निजी कारणों की वजह से तलाक हो गया था.

06

इसके बाद पूजा ने 2019 में दूसरी शादी जॉन कोकन से की थी. अब वो शादी के चार साल बाद पहले बच्चे के लिए प्रेंग्नेंट हैं. अगर उनके पति की बात की जाए तो वो केजीएफ चैप्टर-1 जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वो साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं.

07

(Photos- pooja ramachandran Instagram)

  • 07

    साउथ एक्ट्रेस ने समंदर किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिकिनी में बढ़ाया पारा; प्रेग्नेंसी टाइम कर रहीं इन्जॉय

    साउथ इंडियन फिल्म 'कंचना 2' फेम एक्ट्रेस पूजा रामचंद्रन (Pooja Ramachandran) ने पिछले दिनों पति के साथ रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है, जिसमें वो उनकी गोद में कोजी होते हुए लिपलॉक करती नजर आई थीं. इसी बीच अब उनका फिर से नया अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. वो समंदर किनारे बिकिनी में मस्ती करते हुए नजर आई थीं.

    MORE
    GALLERIES