अनसुया भारद्वाज (Anasuya bharadwaj) किसी परिचय की मोहताज नहीं है जो हमेशा न अपने किसी न किसी प्रोजेक्ट में बिजी रहती हैं. भले ही वे लीड एक्ट्रेस के तौर पर पर्द पर न दिखती हों लेकिन अपने सपोर्टिंग रोल से भी लोगों के दिलों में जगह बनाती हैं. अभिनेत्री ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा में कोंडा रेड्डी की वाइफ का किरदार निभाया था जिसके बाद वे ट्रोल्स का शिकार भी हुई थीं. तमाम लोग उन्हें आंटी कहने लगे थे लेकिन इसके बाद वे लगातार अपनी खूबसूरत पोस्ट से तारीफ पाती हैं. उनकी नई पिक्चर्स देख लाखों फैंस खूबसूरती के कायल हो गए हैं और यहां हम आपको उनकी नई तस्वीरें दिखा रहे हैं.
अभिनेत्री ने मरून कलर की साड़ी और कट स्लीव ब्लाउज में अपने लेटेस्ट पोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे काफी फिट दिख रही हैं. अभिनेत्री का देसी अवतार उन लोगों के लिए मुंहतोड़ जवाब है जिन्होंने उन्हें कभी ट्रोल किया था.
अनसुया भारद्वाज साड़ी वाले लुक में काफी स्टनिंग दिख ही हैं और हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है. यकीनन यहां उनका अंदाज काबिल-ए- तारीफ है. खुले बाल और हैंड वॉच पहने सिंपल लुक में अनसुया गजब ढा रही हैं. हर कोई उनके सादगी भरे अवतार को निहार रहा है अब उन्हें न कोई आंटी कह रहा है और न ही मोटा.
लेटेस्ट तस्वीरें देख लगता है कि अभिनेत्री ने परफेक्ट शेप में आने के लिए काफी मेहनत की है और ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है. अनसूया का किलर लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है. तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने हालिया रिलीज फिल्म Ranga Maarthaanda का जिक्र किया है.
अनसुया ने कैप्शन में लिखा, 'एक बार फिर साबित करने के लिए धन्यवाद कि सच्ची कला को हमेशा प्यार किया जाएगा! #rangamarthanda को स्वीकार करने और मनाने के लिए धन्यवाद..जिन्होंने अभी तक नहीं देखी.. क्या आप अपने वीकेंड पर अपने परिवार के साथ नजदीकी सिनेमाघरों में #रंगमार्तंडा देखने में बिता रहे हैं ?' अभिनेत्री के साड़ी वाले लुक की तो सभी लोग तारीफ कर ही रहे हैं, साथ ही उनके नई फिल्म की सक्सेस के लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं जिसे दर्शक प्यार दे रहे हैं.
अनसुया एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं और लोग उनके अभिनय को पसंद करते हैं. उन्हें अभिनय के क्षेत्र में दो SIIMA अवार्ड, एक IIFA उत्सवम अवार्ड और एक फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है. ये सम्मान उन्हें Kshanam (2016) और रंगस्थलम (2016) फिल्म के लिए प्राप्त हुए हैं.