Rajinikanth And Latha Rajinikanth Love Story: साउथ और बॉलीवुड के स्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनकी दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन आपको पता है एक्टर ने एक सिंपल लड़की से शादी की थी. वो महज 15 मिनट के इंटरव्यू में ही प्यार कर बैठे थे. इस छोटी सी मुलाकात में 7 जनमों का रिश्ता बन गया था.
72 साल के रजनीकांत जैसे अपने स्टाइल और अदायगी के लिए फेमस हैं. ठीक वैसे ही उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. वो पत्नी ललिता को जब पहली बार देखे तो उनसे उन्हें महज 15 मिनट की ही मुलाकात में प्यार हो गया था. अब आप सोच रहे होंगे कि उनका चर्चा क्यों कर रहे हैं? दरअसल, आज रजनीकांत की वाइफ ललिता का जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन 1958 में हुआ था. वो एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
रजनीकांत को सबसे पहला ब्रेक 1975 में 25 साल की उम्र में मिला था. ये एक तमिल मूवी थी, जिसका टाइटल ‘अपूर्व रागांगल’ था. इसमें कमल हासन ने लीड रोल प्ले किया था. डायरेक्टर के बालचंदर की इस फिल्म में रजनीकांत को सिर्फ 15 मिनट का रोल दिया था.
बात 1981 की है. रजनीकांत फिल्म 'थिल्लू मल्लू' की शूटिंग कर रहे थे. इसकी शूटिंग के दौरान रजनीकांत के इंटरव्यू की रिक्वेस्ट आई थी. वो भी एक कॉलेज मैगजीन की तरफ से आई थी. उनका इंटरव्यू लेने कोई और नहीं आया था बल्कि उनकी वाइफ लता ही आई थीं, जो उस समय कॉलेज स्टूडेंट थीं.
लता रजनीकांत का इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान थलाइवा ने जब उन्हें देखा तो वो दिल हार गए. दोनों पहली ही मुलाकात में कंफर्टेबल थे और इंटरव्यू खत्म होते-होते रजनीकांत ने लता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.
रजनीकांत के प्रपोजल को सुनकर लता हैरान रह गई थीं. वहीं, लता का भी गजब का रिएक्शन मिला था. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि माता-पिता से बात करनी होगी. इसके बाद एक्टर काफी सोच में पड़ गए थे कि उनके माता-पिता मानेंगे कि नहीं.
हालांकि, बाद में रजनीकांत और लता 26 फरवरी, 1981 को शादी के बंधन में बंध गए. इनकी दो बेटियां हैं. बड़ी का नाम ऐश्वर्या और छोटी बेटी सौंदर्या हैं. (File photos)
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी