Ram charan interesting fact: राम चरण इस समय टॉलीवुड फिल्म इंड्स्ट्री के में सबसे अधिक डिमांडिंग स्टार्स में से एक हैं और अभिनय उन्हें विरासत में मिला है, क्य़ोंकि उनके पिता चिरंजीवी भी एक मेगास्टार हैं. आज यानी 27 मार्च को चरण का 38वां जन्मदिन हैं और इसी खास मौके पर वे अपने चाहने वालों से ऑस्कर जीतने वाली RRR को लेकर ताऱीफें भी बटोर रहे हैं. राम चरण के किरदार को देश ब दुनिया भर में खूब सराहा जा रहा है जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से सबको चौंका दिया है. चूंकि आज उनका बर्थडे है लिहाजा हम आपको उनके बारे में कुछ और दिलचस्प फैक्ट बताते हैं. आइए जानते हैं 'रंगस्थलम' अभिनेता के बारे में अनसुने फैक्ट.
राम चरण को हर कोई मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे के रूप में जानता है. लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को मालूम है कि उनके दादा भी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे जिनका नाम अल्लू राम लिंगैया था. वे एक डॉक्टर थे जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल थे. उन्हें भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भी अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था. देश में उनके योगदान के अलावा वह एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता भी थे और अपने जीवनकाल में 1000 से अधिक तेलुगू फिल्मों में भी नजर आए. RRR में राम चरण भी एक फ्रीडम फाइटर के बेटे का किरदार निभाते हैं और फिल्म में उनके पिता के रोल में अजय देवगन ने कैमियो रोल किया है.
राम चरण एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां कई स्टार्स हैं और उन्हें 'मेगा पावर स्टार' का कहा जाता है. मेगास्टार का कॉम्बिनेशन, जो उनके पिता चिरंजीवी की उपाधि है और उनके अंकल पवन कल्याण भी एक पॉवरस्टार हैं. जबकि उनकी वाइफ उपासना एक उद्यमी हैं और वे उनके काम में भी उनका साथ देती हैं.
स्क्रीन पर एक शानदार कलाकार होने के अलावा चरण एक एंटरप्रेन्योरशिप और एक परोपकारी व्यक्ति भी हैं. अभिनेता अपनी पोलो टीम हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के मालिक हैं और उन्होंने ट्रूजेट नाम से अपनी खुद की एयरलाइन भी चलाते हैं. इन व्यवसायों के अलावा वे समाजसेवा में भी गहरी रुचि दिखाते हैं और वे अपने जन्मदिन पर कई बार ब्लड डोनेट भी करते हैं.
यूं तो आपने व्यक्तिगत यात्रा के लिए एक निजी जेट के मालिक मशहूर हस्तियों के बारे में सुना है, लेकिन आपने कितनी बार एक फिल्मस्टार के बारे में सुना है जो एक एयरलाइन कंपनी में हिस्सेदारी है? टर्बो मेघा एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड एक क्षेत्रीय एयरलाइन है जो हैदराबाद से बाहर स्थित है और यह ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं में बड़ी एयरलाइनों की भी मदद करता है. राम चरण एयरलाइन कंपनी के अध्यक्ष हैं.
चिरंजीवी ने अपने बेटे की करियर के शुरुआती दौर में काफी मदद की थी, जिसमें उनकी फिल्में शामिल थीं. बाद में जब चिरंजीवी ने ब्रेक के बाद कमबैक करने का प्लान किया तो चरण ने पिता की वापसी में मदद की. राम ने 'खिदी नंबर 150' के लिए निर्माता बनकर पिता को फिर से कमबैक करने में मदद की थी. उन्होंने अपनी खुद की कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की, जिसने मेगास्टार की 'खिदी नंबर 150' का निर्माण किया है.
अभिनेता खतरनाक स्टंटबाज भी हैं. 'ध्रुव' राम चरण की हिट एक्शन फिल्म है जो 2016 में आई थी, जो तमिल फिल्म 'थानी ओरुवन' की रीमेक है. अभिनेता ने फिल्म में अपने सभी स्टंट करने का फैसला किया था. एक एक्सक्लूसिव वीडियो में चरण को शूटिंग के सीक्वेंस में जंगल में रस्सी पर चढ़ते हुए देखा गया था. इस फिल्म के लिए अभिनेता ने अपने असली साहस का परिचय दिया जो उनके चाहने वालों के लिए प्रेरणा है.
अभिनेता एक आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और वे जहां भी जाते हैं हर जगह अपना एक मंदिर साथ लेकर जाते हैं. यहां तक कि वे ऑस्कर में भी अपने छोटे से मंदिर में पूजा करते देखे गए थे. वे कहते हैं कि यह उनकी रोज की एक्टीविटी है. राम चरण ने ये भी बताया कि उनका नाम भी हनुमान है. अभिनेता की वाइफ भी स्प्रीचुअलिटी में विलीव करती हैं. ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि राम चरण अवॉर्ड शो में बिना चप्पल के नंगे पांव अवॉर्ड लेने पहुंचे थे.
राम चरण ने मुंबई के किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल में एक अभिनय पाठ्यक्रम किया था. उन्होंने वहीं से एक्टिंग सीखी है, जहां ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने ट्रेनिंग ली.
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 3 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS