मिहिका ने जब इस तस्वीर को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया तो कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. उनसे एक खास सवाल भी पूछा जा रहा है जिसके जवाब का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. तस्वीर में राणा ने मिहिका को अपनी बाहों में थामा हुए है और कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पिक्चर को शेयर कर मिहिका ने कैप्शन में लिखा है, 'थैंक्सगिविंग सभी के लिए आभारी (Greateful) होने के बारे में है कि जीवन ने आपको क्या दिया है. आपको यकीन है कि Hell उन चीजों में से एक है!' #EternallyGrateful #थैंक्सगिविंग #HusbandAppreciationPost #MiheekaBajaj.
मालूम हो कि पहले भी राणा दग्गुबाती जल्द ही माता-पिता बनने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थे. ऐसी अफवाहों के बीच इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया यूजर्स को साफ लग रहा है कि मिहिका अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि कपल ने उनके पेरेंट्स बनने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं दी है.
काम के मोर्चे पर बात करें तो राणा दग्गुबाती अपने चाचा और अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती के साथ आगामी वेब सीरीज राणा नायडू में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. यह शो लोकप्रिय अमेरिकी क्राइम शो रे डोनोवन से प्रेरित है. करण अंशुमन और सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी इस ड्रामा की आधिकारिक रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?