Home / Photo Gallery / entertainment /rashmika mandanna will no longer dance on pushpa hit song sami sami know heres the reason

'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना के फैंस को बड़ा झटका, 'सामी सामी' गाने पर नहीं मटकाएंगी कमर, बड़ी है वजह?

Rashmika mandanna will no longer dance: साउथ एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) की पॉपुलैरिटी फिल्म 'पुष्पा' से काफी बढ़ी है. इसमें उनकी अदायगी और डांस को काफी पसंद किया गया था. मूवी में गाना 'सामी सामी' (sami sami) को लोगों काफी पसंद किया था. अक्सर इवेंट में भी उनसे इस गाने पर डांस की डिमांड की जाती थी.

01

अब रश्मिका मंदाना को लेकर खबर आ रही है कि वो अब इस गाने पर और परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनीथिंग सेशन' रखा था. इस दौरान नेटिजन्स ने उनसे ढेरों सवाल जवाब किए.

02

इस दौरान एक फैन ने उनसे इच्छा जाहिर की कि वो 'सामी सामी' गाने पर रश्मिका के साथ डांस करना चाहता है. लेकिन एक्ट्रेस पहले कई बार इस गाने पर अपनी गजब की परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. अब अगर उन्होंने इस गाने पर परफॉर्म किया तो उन्हें बैक पेन से जूझना पड़ सकता है.

03

रश्मिका ने कहा कि 'वो कुछ और कर सकती हैं'. 'पुष्पा' रिलीज से पहले और बाद में 'सामी सामी' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. 'पुष्पा' का ये गाना काफी पॉपुलर रहा है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है. 

04

सुकुमार निर्देशित फिल्म में रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फहाद फासिल भी अहम भूमिका में थे. इसके पहले पार्ट की सफलता के बाद दर्शकों की इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. इसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. 

05

'पुष्पा' का गाना 'सामी सामी' और सामंथा स्टारर 'ओ अंतावा' दुनियाभर में काफी पॉपुलर रहा था. दोनों ही फिल्म के हिट गाने रहे हैं. वहीं, रश्मिका स्टारर गाने की पॉपुलैरिटी उसके डांस स्टेप से काफी रही थी. इस गाने को मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था.

06

'सामी सामी' के तेलुगू वर्जन को यूट्यूब पर 111 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को देवीश्री प्रसाद ने कंपोज किया था. इसका तेलुगू वर्जन मोनिका यादव और मलयालम में सितारा कृष्णाकुमार ने गाया था.

07

फैंस को अब 'पुष्पा: द रूल' का बेसब्री से इंतजार है. इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग जोर-शोर से चल रही हैं. मेकर्स और स्टार ने फैंस से ये वादा किया है कि इसका दूसरा सीक्वल पहले से ज्यादा दमदार होगा. इसका लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है.

08

'पुष्पा 2' को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल को लेकर कुछ खास सीन्स फिल्माए जा रहे हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि वो सीन क्या हैं? और ना ही इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा की गई है.

  • 08

    'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना के फैंस को बड़ा झटका, 'सामी सामी' गाने पर नहीं मटकाएंगी कमर, बड़ी है वजह?

    अब रश्मिका मंदाना को लेकर खबर आ रही है कि वो अब इस गाने पर और परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनीथिंग सेशन' रखा था. इस दौरान नेटिजन्स ने उनसे ढेरों सवाल जवाब किए.

    MORE
    GALLERIES