Home / Photo Gallery / entertainment /ravindar chandrasekaran express love for wife south actress mahalakshmi producer said ther...

साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब

ravindar chandrasekaran express love for wife mahalakshmi: साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी और प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन की जोड़ी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक है. दोनों लोगों के लिए भले ही अनमैच्ड कपल हों मगर दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं और वो एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस के प्रोड्यूसर पति ने एक्ट्रेस वाइफ के लिए दिल की बात कही है.

01

साउथ प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन (ravindra chandrashekhar) ने एक्ट्रेस वाइफ महालक्ष्मी के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने दिल की बातें कही है. उन्होंने लिखा, 'बिना दर्द के जिंदगी नहीं है...बिना रास्ते के जीवन नहीं है.'

02

रविंदर चंद्रशेखरन ने लिखा, 'ये लड़की आई और उसने मेरी आंखे खोल दी...वो मेरी बेवकूफियों से कभी सहमत नहीं थीं लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि प्यार मुझमें बदलाव ला सकता है...मैं सेंस में आने की कोशिश कर रहा हूं'.

03

इसके साथ ही महालक्ष्मी ने उनकी पोस्ट पर रिप्लाई भी किया है. उन्होंने लिखा, 'लव यू मोर'. उनकी पोस्ट पर फैंस के भी जमकर रिएक्शन्स सामने आए हैं. लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी पोस्ट को 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

04

महालक्ष्मी और रविंदर चंद्रशेखरन की जोड़ी शादी के पहले दिन से ही चर्चा में है. लोग दोनों को लेकर अक्सर ढेरों बातें करते रहे हैं कि एक्ट्रेस ने पैसों के लिए उनसे शादी की है. मगर कपल ने हमेशा ही लोगों की परवाह किए बिना ही एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते रहे हैं.

05

कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. आपको बता दें कि ये दोनों की ही दूसरी शादी है. महालक्ष्मी ने पहली शादी अनिल से की थी और उनका एक बेटा सचिन है. हालांकि, बाद में दोनों विवादों की वजह से अलग हो गए.

06

रविंदर और महालक्ष्मी की शादी को 6 महीने से ज्यादा का वक्त भी हो चुका है. दोनों साथ में शानदार बॉन्ड भी शेयर करते हैं. वो शादी के बाद से ही खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहे हैं.

07

हाल ही में दोनों रविंदर और महालक्ष्मी साथ में मंदिर गए थे, जहां से उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थी.

  • 07

    साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब

    साउथ प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन (ravindra chandrashekhar) ने एक्ट्रेस वाइफ महालक्ष्मी के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने दिल की बातें कही है. उन्होंने लिखा, 'बिना दर्द के जिंदगी नहीं है...बिना रास्ते के जीवन नहीं है.'

    MORE
    GALLERIES