एक्टिंग में करियर बनाने से पहले मोहनलाल रेसलिंग में स्टेट चैंपियन रह चुके हैं. वो प्रोफेशनल रेसलर थे. वो साल 1977 से 1978 तक राज्य कुश्ती चैंपियन रहे हैं. हालांकि, इस बीच वो एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाते रहे. करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर बिजनेसमैन भी हैं. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हिट और सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है.
इसके अलावा एक साल में 25 फिल्में रिलीज करने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. साल 1983 में मोहनलाल की 25 फिल्में रिलीज हुई थीं. लेकिन इन ज्यादातर फिल्मों में उनका रोल नेगेटिव रहा था. इसके बाद साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'इविदे थूंडागुनू' से उनकी इमेज बदल गई थी. इसमें उन्हें बतौर हीरो कास्ट किया गया था.
Andha Yug Play: सारे पहिये हैं उतर गये जिससे वह निकम्मी धुरी तुम हो, क्या तुम हो प्रभु?
UPSC Story : इसरो में साइंटिस्ट समेत 6 जॉब ऑफर ठुकराए, पहले प्रयास में बनीं IPS, डॉ. कलाम के पत्र ने दी प्रेरणा
सीलिंग फैन में नहीं आएगी खराबी, सालों साल कर सकेंगे इस्तेमाल, बस 4 बातों का रखना होगा ख्याल
मच्छर ने बनाया डांसर को अपाहिज! काटने पड़ गए हाथ-पांव, बड़ी मुश्किल से बची जान ...