Republic Day 2023: रियल हीरो है साउथ का ये एक्टर, सेना में रह चुका लेफ्टिनेंट कर्नल, मिल चुकी ये उपलब्धि भी

South Actor Mohanlal Served the Indian Armed Forces: गणतंत्र दिवस के इस मौके पर आपको साउथ के उस एक्टर से रूबरू करा रहे हैं, जो सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं. जी हां आपने सही सुना, एक्टर वो भी सेना में. चौकिए मत वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर मोहनलाल हैं. वो फिल्मों में आने से पहले पहलवान हुआ करते थे. 62 साल की उम्र में भी एक्टर अपने ऐक्शन सीक्वेंस और अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में राज करते हैं. ऐसे में आज 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आपको उनकी रियल हीरो वाली लाइफ के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं...

First Published: