Happy Birthday Madhoobala Raghunath: मधुबाला रघुनाथ उर्फ मधु को मणिरत्नम की 1992 की फिल्म रोजा (Roja) से प्रसिद्धि मिली थी. फिल्म की रिलीज के बाद उनकी एक्सप्रेसिव आंखें और मासूम व्यवहार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. 26 मार्च 1969 को चेन्नई में रघुनाथ और पूर्व भरतनाट्यम प्रशिक्षक रेणुका के घर जन्मीं मधु को छोटी उम्र से ही फिल्मों में दिलचस्पी थी. हालांकि, उन्हें उतना फेम नहीं मिला जितने की वे हकदार हैं. आज अभिनेत्री अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.
मधु कई सालों से हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. उनकी कुछ टॉप फिल्में फूल और कांटे (1991), रोजा (1992), प्रेम योग (1994), जल्लाद (1995), थलाइवी (2021) हैं. ये वो फिल्में हैं जिनके जरिए उन्हें लोगों का बेशुमार प्यार मिला.
मधुबाला रघुनाथ, जिन्हें मधु के नाम से जाना जाता है. जन्म के समय उनका नाम पद्मा मालिनी था लेकिन उनके पिता ने बाद में उनका नाम बदलकर मधु मालिनी रख दिया. 13 साल की उम्र में मधु ने कैंसर की वजह से अपनी मां को खो दिया था. इसके बाद उनके पिता ने उनकी परवरिश की और सपने को साकार करने के लिए सपोर्ट किया.
मधु ने मुंबई के जुहू में सेंट जोसेफ हाई स्कूल किया था और फिर मुंबई विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने 2 महीने तक रोशन तनेजा के स्कूल ऑफ एक्टिंग में अध्ययन किया.
रोशन तनेजा के स्कूल ऑफ एक्टिंग से निकाले जाने के बाद उन्होंने वजन कम करने के लिए व्यायाम करना और तैरना शुरू किया. अपने दांतों के लिए ब्रेसेस बनवाए, बाल कटवाए, अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए पूरा मेकओवर किया और अपनी हिंदी में सुधार किया.
पर्सनासिटी को ग्रूम करने के बाद मधुबाला ने पर्दे पर अपनी शुरुआत की और हर किसी को अपने हर एक अंदाज से इंप्रेस किया. बता दें कि उनका जन्म नाम मधु पांच फिल्मों में दिखाई दिया है. मधु ने बतौर लीड अभिनय की शुरुआत 1991 में ओट्टायल पट्टलम (Ottayal Pattalam) से मलयालम फिल्म से की और फूल और कांटे (1991) में अजय देवगन के साथ हिंदी फिल्म की शुरुआत की.
बाद में एक धनी उद्योगपति परिवार में पैदा हुए आनंद शाह से शादी करने के बाद मधु संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं. बाद में उसने दो बेटियों को जन्म दिया. मधु के पति जूही चावला के हसबैंड जय मेहता के रिश्तेदार हैं. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि मधुबाला ड्रीम गर्ल नाम से फेम पाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी की चचेरी बहन हैं और ईशा देओल की मौसी हैं.
मधु ने कावेरी, देवी, सौंदर्यावल्ली, और आरंभ: कहानी देवसेना की जैसे टीवी शो में भी योगदान दिया है. वे कुछ रियलिटी शो में गेस्ट जज के रूप में भी दिखीं. उन्होंने डीडी राष्ट्रीय संगीत टेलीविजन कार्यक्रम रंगोली की मेजबान के रूप में भी काम किया है. अब वे सामंथा की अपकमिंग फिल्म शांकुतलम में नजर आने वाली हैं जो 14 अप्रैल को रिलीज होगी.