Home / Photo Gallery / entertainment /rrr oscar promotion 80 crore spent for the rrr oscar campaign know why controversy created

'RRR' के प्रमोशन के लिए खर्च किए 80 करोड़, प्रोड्यूसर ने नहीं मानी राजामौली की बात, मांगे थे 25-25 लाख!

RRR Oscar promotion 80 crore spent for: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में हैं. फिल्म को पिछले साल 2022 में रिलीज किया गया था और इसने दुनियाभर के सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर्स में भी बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड भी दिया गया था. इसी बीच इसे लेकर मेकर्स में एक विवाद सुनने में आ रहा है.

01

दरअसल, ये विवाद डायरेक्टर राजामौली और 'RRR' के प्रोड्यूसर के बीच का है. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ऑस्कर प्रमोशन में 80 करोड़ रुपए यूएस में खर्च किए गए और इसके लिए राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर से भी 25-25 लाख रुपए लिए हैं.

02

'RRR' के प्रोड्यूसर डीवीवी धनिया हैं. उन्होंने ऑस्कर्स के इवेंट को छोड़ दिया और वहीं से कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई. ऑस्कर्स के लिए राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर इसके प्रमोशन में यूएस में पिछले एक महीने से बिजी थे और उन्होंने इस पर लाखों रुपए खर्च कर दिए.

03

प्रोड्यूसर डीवीवी धनिया के ऑस्कर में ना आने की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने राजामौली के कहने पर इसके प्रमोशन में पैसे खर्च करने मना कर दिया था.

04

कहा जा रहा है कि राजामौली और एक्टर्स ने इसके प्रमोशन में एक बड़ा अमाउंट खर्च किया है. इसमें अवॉर्ड शो और टॉक शो भी शामिल है. 

05

रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर के यूएस कैंपेन पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. कहा जा रहा है कि राजामौली ने प्रोड्यूसर धनिया, राम चरण और जुनियर एनटीआर से 25-25 लाख रुपए मांगे थे.

06

लेकिन धनिया ने राजामौली का ऑफर स्वीकारने से मना कर दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी वजह से धनिया को इवेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. 'आरआरआर' के लिए अमेरिकी कंपनी वेरिएंस ने प्रमोशनल प्रोग्राम किए हैं.

07

वहीं, अगर इस पर प्रोड्यूसर के रिस्पांस की बात की जाए तो उन्होंने कहा कि 'मैंने सुना है कि इस पर एक बड़ा अमाउंट खर्च किया गया है. लेकिन उन्होंने एक भी रुपए इस पर नहीं खर्च किए हैं. उन्हें नहीं पता कि आखिर हुआ क्या?'.

08

इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने ये भी कहा कि 'एक अवॉर्ड के लिए 80 करोड़ रुपए कोई खर्च नहीं करेगा क्योंकि इसमें कोई लाभ नहीं है.' निर्देशक ताम्मारेड्डी भारद्वाज ने 'आरआरआर' के ऑस्कर कैंपेन को लेकर एक विवादास्पद खुलासा भी किया है.

09

डायरेक्टर के द्वारा फिल्म 'बंगारूथल्ली' के प्रचार कार्यक्रम के दौरान RRR को लेकर टिप्पणी की गई. 600 करोड़ के निवेश से बनी 'आरआरआर' ने ऑस्कर प्रमोशन के लिए फिर से 80 करोड़ खर्च किए हैं. ताम्मारेड्डी की टिप्पणी थी कि केवल प्रचार के लिए खर्च की गई राशि से आठ या 10 फिल्में बनाई जा सकती हैं. 

  • 09

    'RRR' के प्रमोशन के लिए खर्च किए 80 करोड़, प्रोड्यूसर ने नहीं मानी राजामौली की बात, मांगे थे 25-25 लाख!

    दरअसल, ये विवाद डायरेक्टर राजामौली और 'RRR' के प्रोड्यूसर के बीच का है. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ऑस्कर प्रमोशन में 80 करोड़ रुपए यूएस में खर्च किए गए और इसके लिए राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर से भी 25-25 लाख रुपए लिए हैं.

    MORE
    GALLERIES