Happy Birthday Jr NTR Wife Laxmi Pranathi: जूनियर एनटीआर की वाइफ लक्ष्मी प्रणती आज यानी 26 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेता ने लक्ष्मी संग अपनी दिलचस्प पिक्चर शेयर की है जिसमें दोनों एक परफेक्ट कपल दिख रहे हैं. लक्ष्मी का जन्म 26 मार्च 199 को हैदराबाद में हुआ था. आज हम आपको RRR के कोमाराम भीम की पत्नी के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं.
लक्ष्मी कोई हीरोइन नहीं बल्कि सिंपल गर्ल थीं लेकिन अब वे एक स्टार वाइफ हैं. उन्होंने हैदराबाद से पढ़ाई की है और इनके पिता श्रीनिवास राव बिजनेसमैन हैं जो एक तेलुगू चैनल के मालिक भी हैं.
इस बात पर यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि एक रिच फैमिली की रश्मि और मशहूर अभिनेता शादी से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे. दोनों अपने पेरेंट्स के जरिए मिले थे.
ऐसे में हम कह सकते हैं कि बाकी स्टार से तारक और उनकी वाइफ बहुत अलग हैं. उन दोनों की लाइफ में पहले शादी और फिर प्यार की एंट्री हुई.
लक्ष्मी का जूनियर एनटीआर से जब रिश्ता तय हुआ था तब वे महज 18 साल की थीं जबकि तारक की उम्र 26 साल थी. दोनों में 8 साल का एज गैप है लेकिन पेरेंट्स की मर्जी से बनी ये जोड़ी अपने जीवन में खुश है.
लक्ष्मी और जूनियर एनटीआर की शादी इंडस्ट्री की सबसे महंगी ग्रांड वेडिंग में से एक है जिसमें 12 हजार के करीब फैंस शामिल हुए थे. 2011 में हुई इस शादी का खर्चा तकरीबन 100 करोड़ रुपए था. शादी का इवेंट माधापुर के Hitex Exhibition Center,हुआ था और यह साल 2011 की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. इस वेडिंग को हर किसी ने सराहा था.
लक्ष्मी सोशल मीडिया पर पहले भी ज्याजा नहीं आती थीं और न ही अब वे हमेशा एक्टिव रहतीं. आज भी वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं और जूनियर एनटीआर के साथ काफी कम स्पॉट होती हैं.
लक्ष्मी 2 बच्चों की मां हैं, उन्होंने पहले बेटे को 2014 में जन्म दिया था, जिसका नाम अभय राम है. वहीं, दूसरे बेटे का स्वागत इन्होंने साल 2019 में किया था, जिनका नाम भारगव राम है.