South Celebs gorgeous Wife Photos: चकाचौंध की इस दुनिया में फिल्मी सितारों के जोड़े टूटते और बनते हैं. कुछ अपने जीवन का सफर इंडस्ट्री से ही चुन लेते हैं तो कुछ के पार्टनर का सिनेमा जगत से कोई लेना देना ही नहीं होता है. ऐसे में आपको आज हम साउथ स्टार्स की वाइफ को दिखा रहे हैं, जो रियल लाइफ में हीरोइनों को भी मात देती हैं. ये हसीनाएं किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. ऐसे में आइए चलिए मिलते हैं राजामौली, राम चरण और अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स की वाइफ से...
राम चरण ने उपासना कोनिडेला से साल 2012 में शादी की थी. वो जल्द ही अपने पहले बच्चे के लिए पैरेंट्स बनेंगे. इसके लिए कपल बेहद ही एक्साइटेड है. उपासना का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है. वो लाइमलाइट से भी दूर रहती हैं. एक्टर की पत्नी दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं.
जूनियर एनटीआर की चर्चा इन दिनों सारे जहां में है. वो फिल्म 'RRR' को लेकर ऑस्कर की दौड़ में सबसे आगे हैं. इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है. साउथ एक्टर ने पत्नी लक्ष्मी प्रनाथी से शादी की है. वो दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. उनका रंग हल्का सांवला है लेकिन वो अपने लुक से काफी अट्रैक्टिव लगती हैं.
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी एक्टिंग को लोग काफी सराहते हैं. वो अपने दमदार लुक के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने पत्नी स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. उनका डैशिंग और अट्रैक्टिव लुक किसी हीरोइन से कम नहीं है. जब भी उनकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है तो बवाल ही मचा जाता है.
अक्किनेनी नागार्जुन ने ना केवल बॉलीवुड में बल्कि साउथ फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें साउथ का किंग कहा जाता है. उन्होंने दो शादियां की है. मगर अब वो पत्नी अमला अक्किनेनी के साथ रहते हैं. वो देखने में बेहद ही प्यारी लगती हैं और उनका लुक देखते ही बनता है.
'बाहुबली' स्टार एक्टर राणा दग्गुबाती ने मीहिका बजाज से शादी की है. दोनों कपल गोल्स देने से पीछे नहीं रहते हैं. वो अपने लुक की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. वो बेहद ही खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती उनकी मुस्कान देखते ही बनती है. उनके लुक से तो नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल होती है.
साउथ इंडस्ट्री के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) दक्षिण सिनेमा जगत का फेवरेट कपल हैं. दोनों ही फिल्मों से संबंध रखते हैं. उनकी मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'वामसी' से हुई थी. नम्रता भी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.
फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने रमा नामी से शादी की है. रमा पहले से ही शादीशुदा थीं. मगर 2000 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद रमा ने राजामौली से शादी की थी. बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. (Photos- Celebs Instagram)