Home / Photo Gallery / entertainment /samantha claims she gave her 100 percent to her marriage with naga chaitanya and just beca...

Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ की जानी- मानी एक्ट्रेस हैं और जल्द ही वे पैन इंडिया फिल्म के जरिए देशभर में धूम मचाने वाली हैं. अभिनेत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शांकुतलम का जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. हालांकि, अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ सामंथा अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अभिनेत्री के तलाक को हुए ढाई साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अब भी नागा चैतन्य संग सुर्खियों में रहती हैं.

01

'फैमिली मैन' फेम सामंथा 'पैन-इंडियन' स्टार होने का दर्जा प्राप्त करती हैं और हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रचार के दौरान खुलासा किया कि उनके परिवार और करीबी लोग अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द राइज' के गाने 'ऊ अंतवा' का हिस्सा होने के विचार के खिलाफ थे.

02

'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) के प्रमोशनल फंक्शन के दौरान सामंथा ने कहा कि 'ऊ अंतवा' (Oo Antava) गाना उनके अलगाव के बीच में उन्हें ऑफर किया गया था और उनके परिवार ने उस वक्त उनन्हें घर पर बैठने के लिए भी कहा था.

03

सामंथा ने आगे खुलासा किया कि जब उन्हें 'ऊ अंतवा' गाने की पेशकश की गई थी, तब वे अपने सेपरेशन यानी अलगाव के बीच में थीं. उस दौरान उनके दोस्तों, शुभचिंतकों और परिवार सहित हर करीबी ने उनके इस विचार का विरोध किया था.

04

सामंथा ने यह भी कहा कि यहां तक कि उनके दोस्तों ने भी उन्हें 'सुपर डीलक्स' (Super Deluxe) में भूमिका करने के लिए प्रोत्साहित (encouraged) किया, उन्होंने उन्हें आइटम नंबर नहीं करने के लिए कहा. इसके बावजूद सामंथा ने कहा कि वे गाना पर परफोर्म करने के लिए तैयार हो गई क्योंकि उन्होंने सोचा कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे क्यों छिपाना चाहिए.

05

सामंथा ने कहा कि वे कुछ भी हाइड यानी छिपाने की प्लानिंग नहीं कर रही थी. ट्रोल्स और अपशब्दों के चले जाने का इंतजार कर रही थी और धीरे-धीरे किसी ऐसे व्यक्ति की तरह पीछे हट रही थी जिसने अपराध किया था. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी शादी को 100 प्रतिशत दिया और सिर्फ इसलिए कि यह ठीक से नहीं चल पाई.

06

सामंथा कहती हैं कि वे दोषी महसूस करने या खुद को मारने की कोई प्लानिंग कर रही थी. कुछ दिन पहले अभिनेत्री को लेकर दावार किया गया था कि नागा चैतन्य उनके लिए बहुत बुरे पति थे. तब पता चला कि एक्ट्रेस ने उस शादी में अबॉर्शन के बाद मारपीट भी झेली थी.

07

बात अगर काम को लेकर करें तो सामंथा की अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. वे विजय देवरकोंडा संग खुशी और वरुण धवन के साथ भी एक वेब सीरीज में आने वाली हैं.

  • 07

    Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...

    'फैमिली मैन' फेम सामंथा 'पैन-इंडियन' स्टार होने का दर्जा प्राप्त करती हैं और हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रचार के दौरान खुलासा किया कि उनके परिवार और करीबी लोग अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द राइज' के गाने 'ऊ अंतवा' का हिस्सा होने के विचार के खिलाफ थे.

    MORE
    GALLERIES