सन-किस्ड तस्वीर में समांथा ने दिन के लिए एक वाइट कलर का लुक दिया. उन्होंने टी-शर्ट के साथ व्हाइट जैकेट पहनी और पिक्चर में सूरज की किरणें सीधे उनके चेहरे पर पड़ रही हैं. सेल्फी लेते समय वो हल्की स्माइल करतीं देखी जा सकती हैं. अभिनेत्री के खुले बाल और बंद आंखे उनकी मासूम छवि को दर्शा रही हैं. फोटो देख ऐसा लग रहा था कि वे सीट पर बैठी हैं और कहीं का सफर कर रही हैं. तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए समांथा ने लिखा, 'रोशनी को खोजो.' इस पर इन्फ्लुएंसर मीनाक्षी पमनानी ने कमेंट किया, 'रोशनी आपके अंदर है.
सामंथा के प्रशंसकों में से एक ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वास्तव में इन पोस्ट को याद किया...आखिरकार 2023 हर जगह मुस्कान लाया है. एक अन्य फैन ने कमेंट किया, 'यहां सूरज चांद को किस कर रहा है.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपको रोशनी की जरूरत नहीं है...आप एक चमक हैं.' एक फैन ने लिखा, 'इस मुस्कान के साथ दिन की शुरुआत होती है.'
काम के मोर्चे पर बात करें तो सामंथा अगली बार शाकुंतलम में दिखाई देंगी जो 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. यह फिल्म कालिदास के प्रशंसित संस्कृत नाटक अभिज्ञानम शाकुंतलम पर आधारित है, यह फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक गुनशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित है.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा