Samantha on darkest phase After Divorce: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनके पास हमेशा ही फिल्मों के ऑफर रहते हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. भले ही उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर शुरुआत की, लेकिन अब दिवा अपने क्षितिज का विस्तार कर रही हैं और बॉलीवुड में भी शुरुआत के लिए तैयार हैं. हालांकि, अपने करियर की सक्सेस के बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उथल-पुथल से गुजर रही है. इन दिनों वे अपनी फिल्म प्रमोशन के बीच नागा चैतन्य से अलग होने की वजहों के बारे में खुलकर बता रही हैं.
अपने पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद, सामंथा को नेटिजंस द्वारा खूब ट्रोल किया गया. उन्हें लोगों के निगेटिव रिएक्शन का सामना करना पड़ा लेकिन किसी की बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ा और वे आगे बढ़तीं गई. हाल ही में अभिनेत्री ने तलाक के बाद के सबसे काले दौर के बारे में बात की है.
जूम के साथ एक साक्षात्कार में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य के साथ तलाक के बाद के जीवन के अंधेरे चरण (Dark Phase) के बारे में बात की है. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब कोई मुझे मजबूत, स्वतंत्र महिला (independent woman) के रूप में वर्णित करता है तो मैं खुद को उस तरह नहीं देखती.
वे कहती हैं, 'मैं सभी उतार-चढ़ाव देखताी हूं, मैं उन सभी दिनों को देखती हूं जब मैं अपने बिस्तर से बाहर नहीं निकलना चाहती थी, मैं रोती थी, मैं अपनी मां से लगातार पूछती हूं 'क्या मैं ठीक होने वाली हूं'. यह अलौकिक शक्ति (superhuman strength) नहीं है, यह वहां एक छोटी लड़की है जो कमजोर है और बेहतर होना चाहती है.'
अभिनेत्री ने कहा, 'मैं एक ऐसी जगह थी जहां से कुछ नजर नहीं आ रहा था. चारों तरफ अंधेरा था और मुझे बहुत ही बुरे ख्याल आते थे. मैं इन ख्यालों से खुद को बर्बाद होने नहीं देना चाहती थी. मैं सोचती थी कि मुझे इन सब से आगे दिखना है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ कई लोग खड़े रहे. मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाई हूं, लेकिन कई बुरे दिन खत्म हो गए हैं.'
सामंथा ने हमें दिखाया है कि कैसे एक अव्यवस्थित जीवन को व्यवस्थित करना है और वर्तमान की तरह जीना सबसे महत्वपूर्ण समय है. मायोसिटिस से पीड़ित होने और तलाक और ट्रोलिंग से निपटने के बाद भी, अभिनेत्री अपना मजबूत चेहरा सबके सामने रखती रही है. सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इसके बाद वे कुशी में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी. अभिनेत्री के पास Citadel (हिंदी स्पिन-ऑफ) भी है जिसमें वे वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी.
PHOTOS: यूक्रेन में बांध टूटने से हाहाकार, पानी में समा गए 24 गांव, 42000 लोगों की जान आफत में!
PHOTOS: पता है? यहां मुसलमान की संख्या ज्यादा... लेकिन ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू, चढ़ावा लेकर नाप लेते हैं पहाड़
World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन? पूरी लिस्ट