Home / Photo Gallery / entertainment /shaakuntalam do you know who was first choice of makers as hero for shaakuntalam not dev m...

'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...

shaakuntalam release: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' (shaakuntalam) को लेकर चर्चा में हैं. इसे 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इस मूवी के लिए मलयाली एक्टर देव मोहन नहीं मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

01

फिल्म 'शाकुंतलम' से मेकर्स और स्टारकास्ट को काफी उम्मीदें हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि इसे सिनेमाघरों में दर्शकों से और बॉक्स ऑफिस पर ये कैसा प्रदर्शन करती है?  (Photo Twitter)

02

'शाकुंतलम' से पहले सामंथा फिल्म 'यशोदा' (yashoda) में नजर आई थीं. इसे 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसे लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला था. अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है.

03

'शाकुंतलम' में सामंथा ने लीड रोल प्ले किया है. ये पैन इंडिय फिल्म मैथोलॉजी पर आधारित है. इसे फेमस डायरेक्टर गुना शेखर द्वारा निर्देशित किया गया है और नीलिमा गुना और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. (Photo News 18)

04

सामंथा किसी मैथोलॉजी फिल्म में पहली बार काम कर रही हैं. इसमें एक्टर देव मोहन सामथा के अपोजिट रोल लीड रोल निभा रहे हैं. इसमें उनका रोल 'दुश्यंत' का है. इसका म्यूजिक मणि शर्मा ने दिया है. ( Photo : Twitter)

05

अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म के लिए एक्टर देव मोहन पहली पसंद नहीं थे. बल्कि मेकर्स चाहते थे कि दुलकर सलमान इसमें काम करें. जबकि एक्टर फिल्म 'सीतारामम' में बिजी थे. ऐसे में मेकर्स को लगा कि डेट क्लैश होगी और नहीं हो पाएगा. (Samamtha Twitter)

06

इस वजह से 'शाकुंतलम' में दुलकर सलमान इस मूवी में काम नहीं कर पाए. उन्होंने भी इसमें काम करने के लिए हामी नहीं भरी. इसके बाद मलयाली एक्टर देव मोहन को इसमें लीड एक्टर के लिए कास्ट किया गया.

07

फिल्म में सामंथा और देव मोहन के अलावा मोहन बाबू, प्रकाश राज, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागला ने भी अहम भूमिका निभाई है.

08

वहीं, सामंथा फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं. एक्ट्रेस पहले भी 'द फैमिली मैन 2' जैसी वेब सीरीज में काम कर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. 

09

इसके साथ ही एक्ट्रेस हिंदी में भी जल्द ही काम करते हुए नजर आने वाली हैं. वो हिंदी में वरुण धवन के साथ वेब सीरीज में काम करते हुए दिखाई देने वाली हैं. इसे राज और डीके द्वारा निर्देशित किया जाएगा. इसके अलावा वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'खुशी' में भी काम कर रही हैं. 

  • 09

    'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...

    फिल्म 'शाकुंतलम' से मेकर्स और स्टारकास्ट को काफी उम्मीदें हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि इसे सिनेमाघरों में दर्शकों से और बॉक्स ऑफिस पर ये कैसा प्रदर्शन करती है?  (Photo Twitter)

    MORE
    GALLERIES