Home / Photo Gallery / entertainment /shah rukh khan jawan director atlee kumar and his beautiful wife priya welcome their first...

शाहरुख खान के 'Jawan' डायरेक्टर एटली ने दी Good News, खूबसूरत वाइफ ने दिया बेटे को जन्म, बने पेरेंट्स

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘पठान’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं और इसी बीच अपकमिंग फिल्म के निर्देशक एटली कुमार ने फैंस को खुशखबरी दी है. दरअसल, जवान के डायरेक्टर हाल ही में पिता बने हैं और उनकी वाइफ प्रिया ने बेटे को जन्म दिया है. इस गुड न्यूज को भी खुद एटली ने सोशल अकाउंट पर बयां किया है.

01

एटली कुमार और पत्नी प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है और बताया कि वे दोनों पेरेंट्स बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों की माने तो अपने डायरेक्टर के जीवन में आई इस बड़ी खुशी से खुद शाहरुख भी काफी खुश हैं और उन्होंने भी ढेर सारी शुभकामनाएं डायरेक्टर को दी है. उनकी इस पोस्ट पर सामंथा रुथ प्रभु ने भी कमेंट कर खुशी जाहिर की है.

02

एटली ने गुड न्यूज का पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'वो सही कह रहे थे, दुनिया में ऐसा अनुभव कुछ और नहीं दे सकता है और हमारा बच्चा यहां आ गया है ! माता-पिता बनने एक नया और रोमांचक सफर आज से शुरू हो गया. खुश और आशीर्वाद महसूस कर रहा हूं

03

एटली आए दिन ही अपनी स्टार वाइफ प्रिया मोहन (Priya Mohan Age) के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वे दोनों एक- दूसरे के बेहद खुश हैं और ये कपल आए दिन ही अपने प्यार की इमोशन्स को बयां करते हैं.

04

एटली (Atlee) की वाइफ प्रिया दिखने में बेहद खूबसूरत हैं जबकि निर्देशक का रंग सांवला है, लेकिन इनके बीच सिर्फ मोहब्बत दिखती है और इनका प्यार रंग- जाति से परे है.

05

निर्देशक एटली और तमिल एक्ट्रेस प्रिया ने 2014 में शादी करने से पहले 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. यह जोड़ी हमेशा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए लव-डॉय पोस्ट के साथ दिल जीतने में कामयाब रही है और सालों से कपल गोल्स दे रही है.

06

2 माह पहले ही एटली और प्रिया ने अपनी शादी के 8 साल पूरे किए हैं और अब ये दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे है. जल्द ही प्रिया की गोद में किलकारियां गूंजेगी जिन्हें सुनने के लिए वे बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वहीं एटली अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं.

07

एटली ने प्रिया के साथ अपने मीठे रिश्ते को बयां कर लिखा, 'यह हमारी 8वीं शादी की सालगिरह है, इस यात्रा ने मुझे लड़के से आदमी बना दिया है. @priyaatlee हमने अपने जीवन की शुरुआत शून्य से की थी और आज हमारे पास जो कुछ भी है वो सब धैर्य नैतिकता (Patience ethics) है जो मैंने आपसे सीखा है...आगे बढ़ो और जीतो.'

  • 07

    शाहरुख खान के 'Jawan' डायरेक्टर एटली ने दी Good News, खूबसूरत वाइफ ने दिया बेटे को जन्म, बने पेरेंट्स

    एटली कुमार और पत्नी प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है और बताया कि वे दोनों पेरेंट्स बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों की माने तो अपने डायरेक्टर के जीवन में आई इस बड़ी खुशी से खुद शाहरुख भी काफी खुश हैं और उन्होंने भी ढेर सारी शुभकामनाएं डायरेक्टर को दी है. उनकी इस पोस्ट पर सामंथा रुथ प्रभु ने भी कमेंट कर खुशी जाहिर की है.

    MORE
    GALLERIES