Home / Photo Gallery / entertainment /shocking dhanush going to get second time married soon amid divorce with aishwarya rajinik...

एक बच्चे की मां के लिए धनुष ने पत्नी से तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता? करने जा रहे दूसरी शादी! हुआ खुलासा

Actor dhanush marriage second time: साउथ एक्टर धनुष (dhanush) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो और ऐश्वर्या रजनीकांत अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपने तलाक की अर्जी भी कोर्ट में दाखिल कर दी है. ऐसे में धनुष को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अगर ऐसा है तो सवाल उठ रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी के लिए पत्नी को छोड़ दिया है.

01

साउथ एक्टर धनुष ने 18 साल पुराना रिश्ता ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ खत्म कर दिया है. ये कपल दो बच्चों का पैरेंट है. लेकिन अब 18 साल पुराना रिश्ता खत्म होने की कगार पर है.

02

धनुष के तलाक की खबर वायरल हो रही है. हालांकि, एक्टर की ओर से अभी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि धनुष दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं.

03

तमिल के फेमस एक्टर को लेकर बताया जा रहा है कि वो मॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस से शादी के बंधन मं बंधने की तैयारी कर रहे हैं. वो कोई और नहीं बल्कि एक बेटी की मां है. साथ ही पहले से शादीशुदा और विधवा हैं.

04

कॉलीवुड एक्टर बलवान रंगनाथन ने धनुष की दूसरी शादी का खुलासा किया है. खबरों में कहा जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि धनुष जल्द ही दूसरी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

05

एक्टर बलवान ने इस बात का खुलासा एक यूट्यूब चैनल के जरिए किया है. उन्होंने कहा कि मलयालम एक्ट्रेस मीना धनुष की दुल्हन बनेंगी. धनुष ऐश्वर्या से तलाक के बाद उनसे दूसरी शादी करेंगे.

06

एक्ट्रेस मीना के पति का कुछ महीने पहले ही निधन हो गया था. उनकी शादी विद्यासागर के साथ हुई थी. पति के निधन के बाद वो अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थीं. कहा जा रहा है कि धनुष और मीना इस साल जुलाई महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

07

46 साल की एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर को लंग्स इंफेक्शन था, जिसके चलते उनका निधन हो गया था. इनकी शादी 13 साल  रही थी. इससे उनकी एक बेटी भी है. विद्यासागर के निधन से इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा था.

  • 07

    एक बच्चे की मां के लिए धनुष ने पत्नी से तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता? करने जा रहे दूसरी शादी! हुआ खुलासा

    साउथ एक्टर धनुष ने 18 साल पुराना रिश्ता ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ खत्म कर दिया है. ये कपल दो बच्चों का पैरेंट है. लेकिन अब 18 साल पुराना रिश्ता खत्म होने की कगार पर है.

    MORE
    GALLERIES