10 में पढ़ाई छोड़ी, 14 में जबरन शादी हुई; फिर ससुराल से भागीं और बनी हीरोइन, ऐसी थी सिल्क स्मिता की लाइफ

Silk Smitha Life And Interesting Facts: साउथ की दिवंगत एक्ट्रेस सिल्क स्मिता (Silk Smitha) के जीवन के कई किस्से सभी ने सुने होंगे. ऐसे में आज हम आपको उनकी लाइफ (Silk Smitha Life) के बारे में बताएंगे कि वो कैसे विजयलक्ष्मी से सिल्क स्मिता बनीं? उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. वो अपनी बातों को जल्दी किसी से शेयर नहीं करती थीं बल्कि शांत स्वभाव की अपने में ही रहने वाली हीरोइन थीं.

First Published: