इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) में तेलुगू की उभरती हुई एक्ट्रेस कृति शेट्टी (Actress Krithi Shetty) ने अपनी पहली ही फिल्म 'उप्पेना' (Uppena) से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. फिल्म में कृति अभिनेता वैष्णव तेज (Vaisshnav Tej) के अपोजिट में नजर आई थीं. उसके बाद से ही कृति साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी डिमांडिग हो गई हैं. अभिनय से हटकर कीर्ति अपने ग्लैमरस लुक से भी अटेंशन लेती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.
समंदर किनारे गेटवे ऑफ इंडिया के साथ पोज देंती कृति शेट्टी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कैजुअल लुक में उनका अंदाज- ए- बयां कमाल का है. (Photo Source- Krithi Shetty Instagram)
हवा में यूं लहराते अभिनेत्री के बाल और गालों में हल्की स्माइल में उनकी नैचुरल ब्यूटी देखी जा सकती है. कृति का ये पोज काबिल- ए- तारीफ है और उनकी इस तस्वीर से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. (Photo Source- Krithi Shetty Instagram)
इन पिक्चर्स को शेयर कर अभिनेत्री ने बताया कि वे अक्सर अपना वीकेंड यानी संडे मुंबई की इसी लोकेशन पर बिताती हैं. ये पोस्ट उनकी बीते रविवार की हैं. (Photo Source- Krithi Shetty Instagram)
अभिनेत्री की ये अदा देख फैंस Uff, Mind bowling, Awesome और Wow लिख रहे हैं. यकीनन वे इसमें बेहद प्यारी दिख रही हैं. (Photo Source- Krithi Shetty Instagram)
कृति शेट्टी तस्वीर में काफी क्यूट दिख रही हैं. इन पिक्चर्स में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. अभिनेत्री ने कोई पहली बार नहीं है जब लाइमलाइट चुराई और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचाया है. इससे पहले भी उन्हें कई मौकों पर फोटोज शेयर करते हुए देखा जाता रहा है. उनकी हर अदा कातिल है. (Photo Source- Krithi Shetty Instagram)
कीर्ति शेट्टी 19 साल की छोटी उम्र में ही लाखों दिलों पर राज करती हैं. उनकी अदाएं, एक्सप्रेशंस खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों को चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. (Photo Source- Krithi Shetty Instagram)
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी