Actress Meena on second marriage With Dahnush: 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी (Drishyam franchise), 'मुथु' (Muthu) और 'अन्नात्थे' Annaatthe) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री मीना सागर (Meena Sagar) लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं दिखीं. इन दिनों वे अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री को लेकर कहा जा रहा है कि वे रजनीकांत के दामाद धनुष के साथ दूसरी बार घर बसाने को तैयार हो चुकी हैं. ये खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही है और अब इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मीना के पति की मौत सॉफ्टवेयर इंजीनियर विद्यासागर का पिछले साल 28 जून को कोविड-19 के बाद के स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई थी. पति के निधन को गए एक साल भी नहीं हुआ कि अब सुनने में आया उनके पेरेंट्स ने पारिपारिक मित्र के साथ दोबारा घर बसाने को लेकर प्रेशर बनाया है.
कहा जा रहा है कि मीना धीरे-धीरे पति के निधन के गम से उबर रही हैं लेकिन दूसरी शादी करने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है. धनुष संग उनके रिश्ते की खबर फैली तो उन्होंने काफी नाराजगी जताई. बता दें कि रजनीकांत के दामाद का अभी भी ऐश्वर्या से तलाक नहीं हुआ.
अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. मीना के मुताबिक विद्यासागर की मौत से उबर पाना उनके लिए अभी भी मुश्किल है, सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी दूसरी शादी को लेकर फेक न्यूज फैलाई, जिससे वह और भी भड़क गई हैं.
मीना ने कहा, अभी मेरी प्रायोरिटी नैनाका विद्यासागर (Nainaka Vidyasagar) का भविष्य होगा जिसके लिए वे अकेले ही काफी हैं. मीना के इस स्पष्टीकरण से निश्चित रूप से उनकी दूसरी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया.
बता दें कि अभिनेत्री के पति की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर ये अफवाहें उड़ी हैं. उन अटकलों में कहा गया है, नैनाका के सुरक्षित भविष्य के लिए मीना पर उनके परिवार द्वारा दूसरी शादी करने का दबाव डाला जा रहा था।.यह भी अनुमान लगाया गया था कि मीना के परिवार ने उनकी शादी एक यंग व्यक्ति के साथ तय की थी, जो उनके पारिवारिक मित्रों में से एक है जो कि रजनीकांत के दामाद धनुष हैं. हालांकि, न्यूज 18 इस खबर की पुष्टि नहीं करता.
मीना ने इंटरव्यू के दौरान लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के मुद्दे पर भी बात की. मीना के मुताबिक, वे पहले उन्हें ऑफर की गई फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ेंगी और उनमें मुख्य भूमिकाएं तभी निभाएंगी जब वे उन्हें इंप्रेसिव लगेंगी.
जानकर आप भी कहेंगे Wow! फोल्ड हो जाती है ये वॉशिंग मशीन, 3 हजार से कम में कपड़े धोने का है गजब जुगाड़!
राजेश खट्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 4 साल के युवान और शाहिद को लेकर कही बड़ी बात, यकीन नहीं कर पाएंगे आप
जब आमिर खान ने कमल हासन से मांगी माफी, मुसीबत में दंगल एक्टर ने नहीं दिया था साउथ हीरो का साथ, फिर हुआ अफसोस