Home / Photo Gallery / entertainment /south actress pooja ramachandran share baby shower pics with husband john kokken

PHOTOS: पिता बनने जा रहा KGF फेम ये स्टार, वाइफ संग शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें, बोले लड़का या लड़की...

Celebrity Couple All Set To Become Parents in 2023: पिछले दिनों राम चरण और उपासना ने ऐलान किया था कि वे पहले बेबी का स्वागत करने की प्लानिंग कर चुके हैं. इसके बाद से फैंस के बीच खुशी की लहर है कि अब उनके पसंदीदा स्टार पिता बनने जा रहे हैं. तभी एक अन्य साउथ एक्ट्रेस पूजा रामचंद्रन ने भी जल्द ही मां बनने का ऐलान किया और अब अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की हैं.

01

अभिनेत्री और उनके पति जॉन कॉकेनन ने बेबी शॉवर की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं और अपनी खुशी को एक दिलचस्प कैप्शन से जाहिर किया है.

02

पूजा रामंचद्रन ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'पूरी दुनिया में एक इंसान को अपने पसंदीदा इंसान के साथ बनाने से ज्यादा रोमांचक और कुछ नहीं हो सकता. नारीत्व (womanhood), प्यार, दोस्ती और नए फेज का जश्न हम मनाएंगे.' स्टार कपल को उनके फैंस ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

03

वहीं जॉन कोकेनन ने अपनी वाइफ की कोख में पल रहे बच्चे के लिए कैप्शन में लिखा, 'Twinkle twinkle little star आप कितने प्यारे हैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. कोई अंदाजा लगा सकता है? लड़का या लड़की...'

04

ज्यादातर फैंस कपल्स के होने वाले बच्चे को बेबी बता रहे हैं. बहरहाल, पूजा लड़के या लड़की किसे जन्म देंगी ये खुशखबरी जल्द ही पता चलेगी.

05

पूजा रामचंद्रन और कोकेनन साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के फिटनेस फ्रीक कपल्स में से एक हैं और अक्सर एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर करते हैं. अब ये खूबसूरत अपने पहले बच्चे का जोर-शोर से वेलकम करने के लिए तैयार है.

06

अभिनेत्री ने हाल ही में बेबी बंबप को फ्लॉनट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं और प्यारा सा कैप्शन देकर मां बनने को लेकर खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'मैं तुम्हें अपनी बाहों में होल्ड करने और अपनी दुनिया को तुम्हारे साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती मेरे छोटे बच्चे!' इसके साथ ही उन्होंने #babyontheway #babycomingsoon #mymiraclebaby #summerbaby जै...

07

तमिल स्टार जॉन कोकेनन (John kokken) 'KGF' और 'Bahubali' में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम कर चुके हैं.

  • 07

    PHOTOS: पिता बनने जा रहा KGF फेम ये स्टार, वाइफ संग शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें, बोले लड़का या लड़की...

    अभिनेत्री और उनके पति जॉन कॉकेनन ने बेबी शॉवर की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं और अपनी खुशी को एक दिलचस्प कैप्शन से जाहिर किया है.

    MORE
    GALLERIES