Home / Photo Gallery / entertainment /south actress raises temperature in a super glamourous outfit but fans did not like her lo...

साउथ एक्ट्रेस ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस को पसंद नहीं आया ये लुक, पोर्न स्टार से की तुलना

Malavika Mohanan Bolld PHOTOShoot: मालविका मोहनन साउथ सिनेमा की जानी- मानी अदाकारा हैं. उन्होंने बहुत ही कम वक्त में साउथ इंडस्ट्री में अपनी अहम पहचान बनाई है. अभिनेत्री मुख्य रूप से तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं. सिनेमैटोग्राफर के यू मोहनन की बेटी ने मलयालम फिल्म पट्टम पोल (2013) में अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा. मालविका अभिनय के अलावा इन दिनों अपनी तस्वीरों से अटेंशन ले रही हैं.

01

अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी कुछ ग्लैमरस लुक की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे अपने फिगर को फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती हैं.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

02

मालविका को उनके इस बोल्ड अवतार के लिए जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. ज्यादातर लोग उनकी ड्रेस को चीप बता रहे हैं और अनाप- शनाप बातें लिख ट्रोल कर रहे हैं.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

03

इन पिक्चर्स में मालविका को तारीफों से ज्यादा अभद्र प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना पोर्न स्टार से करती है.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

04

अभिनेत्री साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आती हैं और उनका इस से आउटफिट कैरी करना फैंस को पसंद नहीं आया. हालांकि, कुछ लोगों ने उनके हॉट लुक की तारीफ भी की है. एक ने उन्हें चॉकलेट ब्यूटी बताया.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

05

तस्वीर में मालविका अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं. तस्वीरों में अभिनेत्री काफी सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

06

बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें तो मालविका ने माजिद मजीदी की हिंदी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स (2017) में अपने किरदार के लिए जबरदस्त लोकप्रियता पाई है.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

07

उन्हें मलयालम थ्रिलर फिल्म द ग्रेट फादर (2017) और तमिल एक्शन फिल्मों पेट्टा (2019) और मास्टर (2021) के लिए जाना जाता है.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

  • 07

    साउथ एक्ट्रेस ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस को पसंद नहीं आया ये लुक, पोर्न स्टार से की तुलना

    अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी कुछ ग्लैमरस लुक की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे अपने फिगर को फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती हैं.  (Photo Source- Malavika Mohanan Instagram)

    MORE
    GALLERIES