अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन है, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं. आपको सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'लव' और इसका गाना 'साथिया तूने क्या किया' तो याद होगा. इसमें उनके साथ साउथ की फेमस और ग्लैमरस वर्ल्ड की खूबसूरत हीरोइन रेवती थीं. उन्होंने ना केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी काम किया था. वो अपनी एक्टिंग के दम पर राज करती थीं.
एक्ट्रेस रेवती (South Actress Revathi) को मूल रूप से मलयालम और तमिल में काम करने के लिए जाना जाता था. उन्होंने 80-90 के दशक में ढेरों फिल्मों में काम किया था. लेकिन इस दौरान वो कब फिल्म के डायरेक्टर के प्यार में पड़ गई थीं. ये उन्हें भी नहीं पता चला था. रेवती की किस्मत तमिल मैगजीन में छपी उनकी फोटो और तमिल डायरेक्टर भारतीराजा की फिल्म 'मन वानई' (Mann Vaanai) से बदली थी.
फिल्म तो सिल्वर-जुबली हिट रही थी और रेवती इससे रातों-रात स्टार बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'प्रेमा पसम' में काम किया और डायरेक्टर-एक्टर-कोरियोग्राफर सुरेश चंद्रा मेनन के प्यार में पड़ गईं. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ गया था कि बात शादी के फैसले तक पहुंच गई थी और कपल ने साल 1986 में शादी भी कर ली थी.
सुरेश और रेवती (South Actress Revathi Personal life) की आखिरी फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'पुतिया मुकाम' (Puthiya Mukham) था. इसे सुरेश द्वारा ही निर्देशित किया गया था. इसमें एक्ट्रेस को आखिरी बार देखा गया था और ये हिट रही थी. मगर शादी के कुछ समय बाद ही दोनों का प्यार डगमगाने लगा. झगड़े शुरू हो गए. इसकी वजह बताई जाती है कि इनकी सोच नहीं मिलती थी.
साल 2002 में रेवती और सुरेश ने अलग होने का फैसला कर लिया था और उन्होंने तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल भी कर दी थी. यहां तक कि तलाक की अर्जी से पहले ही दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे. इसके बाद शादी के 27 साल बाद 22 अप्रैल, 2013 में कपल को चेन्नई के फैमिली कोर्ट से तलाक मिल गया और अलग हो गए. अब उन्हें अलग हुए 13 साल हो गए हैं और वो आज भी एक-दूसरे से अलग ही रहते हैं.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
IPL 2023 में आएगा बवंडर! टी20 टूर्नामेंट में 21 छक्के से बनाए 299 रन, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा