डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थी सलमान की हीरोइन, 27 साल बाद लिया तलाक, अब ऐसा है रिश्ता

South Actress Revathi And Suresh Chandra Menon Love Affairs: बॉलीवुड हो या फिर साउथ सिनेमा जगत की चकाचौंध भरी इस दुनिया से कोई भी स्टार अछूता नहीं है. इसका रंग तो एक ना तो एक दिन हर एक्टर और एक्ट्रेस पर चढ़ता है. कई बार सिनेमाई पर्दे की जोड़ियों रियल लाइफ में भी बन जाती हैं. इसमें कइयों को धोखा तो कइयों को प्यार में सफलता भी मिलती है. ऐसी ही आज हम आपको साउथ की एक जोड़ी के बारे में बता रहे हैं, जो 80-90 के दशक में काफी पॉपुलर रही है.

First Published: