अजित कुमार और शालिनी अपनी 1999 की फिल्म 'अमरकलम' की शूटिंग के दौरान हुई थी, तभी दोनों एक- दूसरे के प्यार में पड़ गए. हालांकि, तब तमिल सिनेमा के अभिनेता रमेश खन्ना ने 'वीरम स्टार' (Ajith Kumar) को शालिनी से शादी न करने की सलाह दी, बावजूद इसके उन्होंने अप्रैल 2000 में चेन्नई में दोनों ने विवाह किया.
बात अगर अजित कुमार के काम को लेकर करें तो वे एच विनोथ के निर्देशन में बनी फिल्म 'थुनिवु' (Thunivu) की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें प्रमुख महिला के रूप में मंजू वारियर होंगी. बोनी कपूर द्वारा निर्देशित, थुनिवु पोंगल 2023 के दौरान सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने की संभावना है. अजित कुमार अपने 62वें प्रोजेक्ट की शूटिंग थुनिव के रिलीज के बाद शुरु करेंगे और इसके विग्नेश शिवन डायरेक्ट करेंगे.
PHOTOS: तुर्की हुआ तबाह, सीरिया में सुनाई दे रहीं सिसकियां... आया ऐसा जलजला कि सब हो गया जमींदोज
टीम इंडिया में खेलने का नहीं मिला मौका, एक्ट्रेस के साथ 'जन्नत' में कर रहा एन्ज्वॉय, शेयर की खूबसूरत PHOTOS
Himachal Weather: मनाली में बर्फबारी के बाद खिली धूप, लेह-मनाली हाईवे और अटल टनल बंद
घर में है Smart TV! यह 1 चीज लगाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान