तमन्ना के वेडिंग लुक की ये पिक्चर्स तब आई है जब उनका नाम भी किसी बिजनेसमैन से शादी को लेकर आया. बता दें कि पिछले कई दिनों से अपने फैशनेबल लुक को लेकर सुर्खियों में रहीं बाहुबली एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स ऐसी आई थीं कि अब उन्होंने दुलह्न बनने का मन बना लिया है और जल्द ही वे सात फेरों के बंधन में बंधेंगी! (Photo Source- Tamannaah Bhatia Instagram)
ऐसा भी सुनने में आया कि तमन्ना भाटिया जल्द ही अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल शादी की चर्चा पर एक दिलचस्प जवाब दिया था. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा, 'मेरे बिजनेसमैन पति का परिचय..' दरअसल, तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर किए हैं और इनके जरिए उन्होंने फनी अंदाज में शादी की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. एक वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में नजर आ रही हैं तो दूसरे में वे नकली मूंछें लगाए हुए ग्रीन- ऑफ वाइट कलर के आउटफिट्स में एक लड़का के रूप में दिख रही हैं. (Photo Source- Tamannaah Bhatia Instagram)
PICS: BJP अध्यक्ष JP नड्डा के बेटे हरीश ने रिद्धि संग लिए 7 फेरे, विजयपुर में नई बहू ने किया गृह प्रवेश
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें