South Actor Sharwanand Fiance Rakshita Looks glamorous: तेलुगू एक्टर शरवानंद (Sharwanand) फिल्म 'महा समुद्रम' से चर्चा में आए थे. फिल्म में एक्ट्रेस अनु इमैनुएल (Anu Emmanuel) के साथ किसिंग सीन करके वो काफी सुर्खियों में रहे थे. ट्रेलर वीडियो से उनका वो सीन काफी वायरल हुआ था. अब शरवानंद अपनी किसी सीन की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. बीते दिन ही उन्होंने अपने मंगेतर रक्षिता से सगाई की है और वो जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.
तेलुगू एक्टर शरवानंद (Sharwanand Fiance looks glamorous) की मंगेतर रक्षिता से सगाई 26 जनवरी के दिन हुई है. वो दिखने में बेहद ही क्यूट और प्यारी हैं. वो लुक के मामले में हीरोइनों को भी मात देती हैं. भले ही फिल्मों से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. लेकिन, अपनी खूबसूरती की वजह से वो काफी लाइमलाइट में रहती हैं. ऐसे में आज आपको शरवानंद की होने वाली दुल्हनिया के बारे में बता रहे हैं और उनक...
बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और साउथ तक में शादी का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड में पहले सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधी फिर भोजपुरी में अरविंद अकेला कल्लू ने शादी रचाई. इसी बीच तेलुगू एक्टर शरवानंद (Sharwanand Wife) ने भी सगाई कर ली है.
शरवानंद ने यूएसए बेस्ड रक्षिता रेड्डी (Rakshita) से सगाई की है. अपनी सगाई की तस्वीरों को भी एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपनी सगाई की जानकारी शेयर कर उन्होंने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है. 'महा समुद्रम' फेम एक्टर की होने वाली पत्नी पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं.
शरवानंद के होने वाले ससुर मधुसुधन रेड्डी आंध्र प्रदेश के हाई कोर्ट में जाने-माने वकील हैं. जबकि दादा गोपाल कृष्णा रेड्डी एक पॉलिटिशयन हैं. रक्षिता टेक क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं. उनका फिल्मी दुनिया से कोई संबंध नहीं है.
आपको बता दें कि शरवानंद और रक्षिता की सगाई में कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे. इसमें राणा दग्गुबाती, प्रेग्नेट वाइफ के साथ राम चरण, पत्नी के साथ नागार्जुन और अन्य कलाकार ने भी शिरकत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. फंक्शन में कपल का ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आया था.
इस दौरान कपल साथ में बेहद ही प्यारा लग रहा था और उनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल थी. वहीं, अगर उनकी शादी की बात की जाए तो अभी इनकी शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है.
बहरहाल, अगर शरवानंद की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वो एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि, अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. दोनों को पर्दे पर देखने के लिए लोग काफी बेताब हैं.