साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी पहले से ही फिल्म मेकर रविंद्रन चंद्रशेखरन से दूसरी शादी कर चर्चा में बनी हुई है. इसके बाद मनोज मांचू ने भी हाल ही में दूसरी बार शादी की है. इसी बीच साउथ की एक एक और एक्ट्रेस के दूसरी शादी की चर्चा जोरों पर हैं. दरअसल, यहां हम साउथ की अभिनेत्री मीना को लेकर बात कर रहे हैं जिनके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पति की मौत के बाद अब उन्होंने फिर से घर बसाने का मन बना लिया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा किसी ने नहीं की है।.
आपको बता दें कि मीना के पति विद्या सागर का इसी साल तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया था, तब से वे अपनी बेटी के साथ रह रही हैं. अभिनेत्री के पति की मौत कोरोना के संक्रमण के कारण हुई थी और मीना इस गम के दर्द से उबर रही हैं. हाल ही में वे फिल्म की शूटिंग में भी शामिल हुईं.
पति के जाने के बाद मीना वापस अपने प्रोफेशनल ट्रैक पर आ रही हैं और काम में एक्टिव हो चुकी हैं. अब उनका कुछ रिश्तेदार और दोस्तों से मिलना- जुलना भी शुरू हो गया है. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है.मीना फिलहाल 46 साल की हैं और एक बेटी की मां हैं लेकिन पति की मौत के बाद उनके माता-पिता ने उन पर दूसरी शादी करने का दबाव डाला. उनकी सलाह है कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का भविष्य अच्छा हो तो आपको एक पति होना चाहिए. लेकिन अब तक मीना को दूसरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी.
खबर है कि चूंकि मीना ने छोटी उम्र में ही अपने पति को खो दिया लिहाजा उनके घरवाले अभिनेत्री पर दबाव बना रहे हैं. अब सुनने में आया है कि मीना एक फैमिली फ्रेंड से शादी के लिए राजी हो गई हैं. जानकारी है कि व्यक्ति एक पारिवारिक मित्र है और बताया जा रहा है कि मीना लंबे समय से परिवार से जुड़ी हुई हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिससे अभिनेत्री की दूसरी शादी की खबरें हैं वो कोई और नहीं बल्कि तमिल सुपरस्टार धनुष हैं. पिछले कुछ दिनों से इनके लिंकअप की अफवाहें तेज हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि दोनों इसी साल जून-जुलाई में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अगर ऐसा होता तो ये दोनों ही एक्टर्स की दूसरी शादी होती है क्योंकि धनुष भी दो बच्चों के पिता हैं जबकि मीना की भी एक बेटी है. धनुष और मीना की उम्र में काफी 7 साल का अंतर हैं, अभिनेत्री जहां 46 साल की हैं तो वही रांझणा स्टार 39 साल के हैं. ऐसे में क्या माना जाए कि क्या मीना की वजह से ही धनुष और ऐश्वर्या के रिश्ते के बीच दरार आई? हालांकि, न्यूज 18 इस खबर की पुष्टि नहीं करता.
बता दें कि रजनीकांत संग फिल्में कर चुकीं मीना ने साल 2009 में पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर विद्यासागर से शादी की थी लेकिन उनके पति का 28 जून 2022 को बीमारी के चलते निधन हो गया था. मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस का परिवार कोरोना की चपेट में आ गया थ. लेकिन अब वे नई शुरुआत करने के लिए मन बना चुकी हैं.
बता दें कि मीना की बेटी नैनिका भी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में तमिल सिनेमा में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'theri' थी. इसमें वो थलापति विजय के साथ नजर आई थीं.
PHOTOS: यूक्रेन में बांध टूटने से हाहाकार, पानी में समा गए 24 गांव, 42000 लोगों की जान आफत में!
PHOTOS: पता है? यहां मुसलमान की संख्या ज्यादा... लेकिन ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू, चढ़ावा लेकर नाप लेते हैं पहाड़
World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन? पूरी लिस्ट