Home / Photo Gallery / entertainment /trisha krishnan is still single at 39 and she had an affair with bahubali star but did not...

39 साल में भी कंवारी है ये एक्ट्रेस, 'बाहुबली' स्टार से रहा अफेयर, नहीं करना चाहती शादी, क्योंकि..

Why Trisha Krishnan is not married: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान, प्रभास, तब्बू, अमीषा पटेल जैसे कई स्टार हैं जिन्हें सिंगल रहना पसंद है. इनमें से जहां कई मेल स्टार्स ने शादी से दूरियां बनाई हुई है तो वहीं फीमेल एक्ट्रेसेस को भी कोई राइट वन नहीं मिला. इसी लिस्ट में एक और एक्ट्रेस है जो पर्दे पर 2 दशक से राज कर रही हैं लेकिन शादी करने का कोई मूड नहीं है. हम बात कर रहे हैं साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में सुपरहिट फिल्में दे चुकी त्रिशा कृष्णन की.

01

दरअसल, यहां हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के बारे में बात कर रहे हैं जो इन दिनों PS 2 को लेकर चर्चा में हैं. वे मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखाई देती हैं. वे 39 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की.

02

अभिनेत्री एक शानदार मॉडल हैं और उन पर लाखों फैंस जान छिड़कते हैं और कुछ मशहूर स्टार से अफेयर में भी रह चुकी हैं. हालांकि, बात जब शादी की आती तो वे इससे दूरियां बनाती हैं.

03

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से उनकी शादी के बारे में पूछा गया. तब तृषा ने जवाब दिया कि वे ड्यूटी के लिए शादी करके फिर तलाक नहीं लेना चाहतीं. उन्होंने कहा कि वो दोस्तों सहित कई लोगों को जानती है, जो कहते थे कि वे खुशी-खुशी शादी कर चुके हैं, लेकिन अब कुछ तलाक पर विचार कर रहे हैं.

04

अभिनेत्री का कहना है कि अगर लोग इस रिश्ते में खुश नहीं तो फिर शादी के बंधन में क्यों बंधें. उन्होंने ये भी कहा कि वे सही व्यक्ति से नहीं मिली है, जिससे वे शादी करने के बारे में सोच सके. आपको बता दें कि तृषा बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. इस बाद को खुद राणा स्वीकार चुके हैं कि वे तृषा के साथ रिश्ते में थे.

05

अभिनेत्री का नाम तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ भी जोड़ा जा चुका है, उनके साथ सीक्रेट अफेयर में थी. हालांकि, इन दोनों ने एक दूसरे के रिश्ते को आधिकारिक तौर पर कभी नहीं स्वीकारा.

06

तृषा ने एक बिजनेसमैन वरून मिनियन के साथ सगाई भी कर चुकी थीं लेकिन बाद में उन्होंने उसे भी तोड़ दिया. अब वे सिंगल लाइफ को बेहतर तरीके से जीती हैं.

  • 06

    39 साल में भी कंवारी है ये एक्ट्रेस, 'बाहुबली' स्टार से रहा अफेयर, नहीं करना चाहती शादी, क्योंकि..

    दरअसल, यहां हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के बारे में बात कर रहे हैं जो इन दिनों PS 2 को लेकर चर्चा में हैं. वे मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखाई देती हैं. वे 39 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की.

    MORE
    GALLERIES