Home / Photo Gallery / entertainment /trisha krishnan wear as saree worth rs 1 lakhs 30 thousand styles it with diamond jeweller...

साउथ एक्ट्रेस के सादगी भरे लुक पर क्लीन बोल्ड हुए लाखों फैंस, पहनी 1.30 लाख की साड़ी, दिखी रॉयल क्वीन

तृषा कृष्णन (Trisha krishnan) दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग (Spouth Film Industry) की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने वंडरफुल फैशन और प्लीजेंट पर्सनालिटी से हमेशा ही फैंस का अटेंशन लेती हैं. अभिनेत्री हर स्पेशल मौके पर फैंस को इंप्रेस करती हैं और एक बार फिर वे ऐसा करने में कामयाब हुई. हाल ही में तृषा मणि रत्नम निर्देशित फिल्म PS 2 के ऑडियो लॉन्च पर पहुंची और इस दौरान उनके अंदाज- ए- बयां देखते ही बनता था.

01

तृषा एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन आइकॉन भी हैं. वेअक्सर अपने बेबाक अंदाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. मिनिमल मेकअप और साड़ी में अभिनेत्री गजब ढा रही है और उनकी तस्वीरों से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.

02

रॉयल ब्लू कलर की कढ़ाई और क्रिस्टल से सजी हुई साड़ी के साथ तृषा ने नेकलाइन क्वार्टर-स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है. वे इस ट्रेडिशनल लुक में अपनी अपकमिंग फिल्म PS 2 के ऑडियो लॉन्च में पहुंची थी, जहां पर कोई उन्हें निहारता रहा.

03

टिश्यु सिल्क साड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस साड़ी की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए के करीब है. इसे मशहूर डिज़ाइनर गीतिका कनुमिली ने डिजाइन किया है जो इससे भी कई गुना एक्सपेंसिव साड़ियों को डिजाइन करती हैं.

04

इसमें कोई संदेह नहीं कि साड़ी में तृषा का ये रूप मंत्रमुग्ध करने वाला है. वहीं अभिनेत्री ने डायमंड ज्वैलरी के साथ अपने लुक क रॉयल वाइब्स दी है. वे एक राज घराने की प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं. चोकर नेकलेस, मैचिंग इयरिंग्स और रिंग उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रही है. उन्होंने बोल्ड आई मेकअप, ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और हाइलाइटेड चीकबोन्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। उनके लंबे खुले बालों ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।

05

अभिनेत्री एक शानदार मॉडल हैं और उन्होंने साल 1999 में तमिल फिल्म जोड़ी से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा. अभिनेत्री ने 2010 में एक कॉमेडी फिल्म, खट्टा मीठा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.

  • 05

    साउथ एक्ट्रेस के सादगी भरे लुक पर क्लीन बोल्ड हुए लाखों फैंस, पहनी 1.30 लाख की साड़ी, दिखी रॉयल क्वीन

    तृषा एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन आइकॉन भी हैं. वेअक्सर अपने बेबाक अंदाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. मिनिमल मेकअप और साड़ी में अभिनेत्री गजब ढा रही है और उनकी तस्वीरों से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.

    MORE
    GALLERIES