Famous Comedians in South Cinema: मुंबई. बॉलीवुड के साथ पिछले कुछ समय से साउथ इंडस्ट्री भी पूरी दुनिया में छाई हुई है. साउथ की फिल्मों और उनके सितारों को हिंदी बेल्ट के दर्शक भी पहचानने लगे हैं. साउथ मूवीज का कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है. साथ ही इन सभी फिल्मों में हीरो के अलावा एक खास कैरेक्टर होता है, जो पूरी फिल्म के दौरान गुदगुदाता है. साउथ इंडस्ट्री के कुछ कॉमेडियंस ऐसे हैं, जिनके बिना फिल्में अधूरी हैं. इनका होना फिल्मों में जरूरी सा हो गया है. आइए, आज साउथ इंडस्ट्री के ऐसे ही 10 कॉमेडियंस की बात करते हैं...
साउथ सिनेमा के इन कॉमिक कलाकारों (South Hit Comic Actors) ने अपने अंदाज से अलग जगह बना ली है. इन्हें देखकर दर्शकों को यूं ही हंसी आ जाती है. प्रतिभा के धनी ये कलाकार भले ही साइड किरदार निभाते हैं, लेकिन इनका फिल्मों में होना जरूरी-सा है.
श्रीनिवासा रेडी बेहतर कॉमेडियन होने के साथ ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. 'इशतम' से रेडी ने फिल्मों में डेब्यू किया था. इन्हें मुख्यत: इनके कॉमिक किरदारों के लिए पहचाना जाता है. 'वेंकी', 'डार्लिंग', 'इडियट' आदि इनकी खास फिल्में हैं.
तमिल सिनेमा के बेस्ट कॉमेडियंस में संथानम का नाम जरूर आता है. संथानम ने टीवी की दुनिया से अपनी शुरुआत की थी और वहां भी काफी नाम कमाया. इसके बाद इन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और आज तमिल सिनेमा बड़ा नाम हैं.
तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अली जाना पहचाना नाम हैं. अपने कॉमिक किरदारों से ये कई फिल्मों को खास बना चुके हैं. एकेडमी ऑफ ग्लोबल अवॉर्ड की ओर से उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि साल 2013 में दी गई थी.
रघु बाबू जिस भी फिल्म में होते हैं, उसमें हंसी की फुहार जरूर होती है. रघु लंबे समय से साउथ सिनेमा में काम कर रहे हैं. कई कॉमिक किरदारों को उन्होंने यादगार बनाया है. उनके पिता गिरी बाबू भी कॉमेडी की दुनिया का बड़ा नाम रहे हैं.
वेदिवेलु साउथ सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं. कई रजनीकांत से लेकर कई बड़े सितारों के साथ वे काम कर चुके हैं. उनके एक्सप्रेशंस ही लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं.
ये चेहरा देखकर ही आपको इनकी कई फिल्में और किरदार याद आ गए होंगे. इनका नाम एमएस नारायण हैं और इन्होंने कई किरदारों को जीवंत किया है. हालांकि दुखद यह है कि 2015 में ये महान एक्टर अलविदा कह गए थे. निधन के बाद इनकी आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी.
वेनेला किशोर को आपने हीरो के दोस्त के तौर पर कई दफा देखा होगा. हर किरदार में फिट रहने वाले वेनेला को नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है. वे साउथ सिनेमा के फेमस कॉमेडी एक्टर्स में शुमार हैं.
नेगेटिव रोल हो या फिर कॉमेडी हर किरदार में पोसानी कृष्ण मुरली इतने बेहतरी से अभिनय करते हैं, फिल्म में खास जगह बना लेते हैं. इनके लिए खास तौर पर फिल्मों में किरदार गढ़े जाते हैं. अभिनेता होने के साथ ही वे निर्देशक और लेखक भी हैं.
बड़े घुंघराले बाल और फनी एक्सप्रेशन के जरिए हर फिल्म में लुभाने वाले योगी बाबू साउथ इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. फिल्मों में अपने काम के दम पर इन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. ये असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी कई फिल्मों से जुड़े हैं. साथ ही लेखन का काम भी करते हैं.
इस लिस्ट के आखिरी नाम से हम सभी वाकिफ हैं. ये हैं ब्रह्म्मानंदम, जो हर दूसरी फिल्म में नजर आते हैं. लार्जर स्क्रीन क्रेडिट्स के लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. इनके योगदान के लिए इन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. खास बात ये है कि इनकी फीस कई लीड एक्टर्स से भी ज्यादा है. खबरों की मानें तो इनकी नेटवर्थ 490 करोड़ के करीब है और यह हर महीने करीब 2 करेाड़ रुपये कमाते हैं.
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!