जब विजय देवरकोंडा का नाम सुनते ही शरमा गईं रश्मिका मंदाना, अब 27 साल की हीरोइन बोलीं, 'मैं जब शादी करूंगी '
Written by:
Last Updated:
Rashmika Mandanna says when I do get married : पिछले साल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंधे थे और बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा कियारा आडवानी- सिद्धार्थ मल्होत्रा की हुई थी. वहीं साउथ में भी कई जोड़ों ने शादी कर घर बसाया था लेकिन सबसे ज्यादा एक्साइटेड फैंस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की वेडिंग को लेकर हैं. ये कपल अक्सर डेटिंग खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं और इनके फैंस भी इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं. वैसे तो आज आमिर खान की बेटी की शादी है लेकिन इसी बीच अचानक रश्मिका मंदाना भी वेडिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में शुमार हुई हैं.

हाल ही में अपनी शादी और होने वाले पति को लेकर रश्मिका मंदाना का कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह ऐसे समय में आया है जब अभिनेत्री विजय देवरकोंडा के साथ अपने कथित रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

<br />हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर रश्मिका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमारी नेशनल क्रश हैं मैम. मुझे उम्मीद है कि एक दिन मुझे तुम्हारे जैसी पत्नी मिलेगी. फैन की ऐसी पोस्ट को देखने के बाद रश्मिका मंदाना भी बिना रिएक्ट किए नहीं रह सकीं.
Advertisement

यूजर की पोस्ट ने एनिमल अभिनेत्री का भी ध्यान खींचा और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ओह.. जब मैं शादी करूंगी, तो मुझे उम्मीद है कि मेरा पति भी मुझे एक अमेजिंग वाइफ के रूप में सोचेगा.. '

बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की डेटिंग रुमर्स काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. पिछले महीने, रश्मिका के एनिमल को-स्टार रणबीर कपूर ने भी विजय के साथ उनके रिश्ते की पुष्टि की थी. दोनों संदीप रेड्डी वांगा के साथ एनिमल को प्रमोट करने के लिए अनस्टॉपेबल विद एनबीके में दिखाई दिए, जब रणबीर ने रश्मिका और विजय के बारे के कुछ अनसुनी बातों का खुलासा किया था.

विजय के बारे में बातचीत तब हुई जब तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण ने संदीप और रश्मिका से अर्जुन रेड्डी और एनिमल के बीच एक फिल्म चुनने के लिए कहा. रणबीर ने रश्मिका से यह चुनने के लिए कहा कि वो किसे बेहतर अभिनेता मानती है, तब रणवीर बोले- उसका 'रील हीरो' (खुद की ओर इशारा करते हुए) या उसका 'असली हीरो' (विजय की ओर इशारा करते हुए).
Advertisement

<br />हालांकि, उस बीच रश्मिका ने भाग लेने से इनकार कर दिया, तो नंदमुरी ने संदीप से विजय का नंबर डायल करने के लिए कहा. तब रणबीर ने चिढ़ाते हुए कहा, 'सर, रश्मिका को फोन करने दो, विजय संदीप वांगा रेड्डी का फोन नहीं उठाएगा और ये बात सुनकर रश्मिका शरमा गईं. यानी जैसे ही उन्होंने लोगों की नजरों में विजय देवरकोंडा के दिल में उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर वाली सुनी तो वे शरमा गई थीं.

बातचीत के दौरान, रणबीर ने यह भी खुलासा किया कि संदीप पहली बार विजय की छत पर अर्जुन रेड्डी की सक्सेस पार्टी में रश्मिका से मिले थे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रश्मिका के पास विजय के लिए एक स्पेशल निक नेम है. इसके बाद, रश्मिका ने रणबीर से सारी जानकारी साझा न करने के लिए कहा. हालांकि, ये भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि न तो रश्मिका और न ही विजय ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार या अस्वीकार किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।