Home / Photo Gallery / entertainment /when famous actress neetu chandra opens up on having suicidal thoughts and says should i s...

खुद को खत्म करना चाहती थी ये मशहूर एक्ट्रेस, Garam Masala से की थी शुरुआत, भोजपुरी और साउथ में भी दिखी

नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम है और लंबे वक्त बाद वे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. अभिनेत्री पिछले एक दशक में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और यहां तक कि भोजपुरी जैसी भारतीय सिनेमा में विभिन्न भाषाओं में फिल्मों में भी दिखीं. लेकिन अब वे Never Back Down: Revolt से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने डूबते करियर के बारे में बातचीत की.

01

इंडस्ट्री में ऐसे कई चेहरे हैं जिन्हें खूब मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिलती और ऐसे में कुछ निराश होकर अपने करियर की राह बदल देते हैं, तो तमाम ऐसे हैं जिन्हें उम्मीद होती है कि एक दिन उनकी किस्मत पलटेगी. नीतू चंद्रा ने इंडस्ट्री में मुकाम पाने के लिए खूब हार्डवर्क किया और अपना बेस्ट दिया लेकिन उन्हें जगह मिली जिसकी वे हकदार थीं.

02

नीतू चंद्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म विष्णु से की थी और फिर 2005 में हिंदी फिल्म 'गरम मसाला' से बॉलीवुड में एंट्री ली. बाद में अभिनेत्री Godavari सहित कई फिल्मों बहुत छोटे रोल में दिखीं और फिर गायब हो गईं.

03

अभिनेत्री अपने करियर फेलियर पर बात करते हुए बेहद भावुक हो गई और उन्होंने सालों से मन में दबी बातों को बयां कर दिया. नीतू की सबसे चौंकाने वाली बात थी जब उन्होंने कहा कि सक्सेस न मिलने की वजह से कई बार लगता है कि उन्हें सुसाइड कर लेनी चाहिए. अभिनेत्री उस वक्त सोचती थीं कि शायद लोग उन्हें तभी जानेंगे जब वो कोई इस तरह का कदम उठा लेंगी. हालांकि उनके बैड डेज में उनका परिवार अकेला फील होने नहीं देता और एक उम्मीद देता था.

04

Never Back Down: Revolt का प्रचार करते हुए नीतू ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे भाई-भतीजावाद ने हिंदी फिल्म उद्योग में उनके करियर को प्रभावित किया. अभिनेत्री ने कहा, 'कभी-कभी, चीजें किसी ऐसे व्यक्ति को दी जाती हैं जो सब कुछ और कुछ भी कर सकता है और वे इसे वास्तव में अच्छी तरह से कर सकते हैं. लेकिन, कुछ चीजें हैं जो मैं वास्तव में अच्छी तरह से कर सकती थी और यह मुझसे छीन ली गईं.

05

नीतू चंद्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म विष्णु से की थी और फिर 2005 में हिंदी फिल्म 'गरम मसाला' से बॉलीवुड में एंट्री ली. बाद में अभिनेत्री Godavari सहित कई फिल्मों बहुत छोटे रोल में दिखीं और फिर गायब हो गईं.

06

साल 2003 में नीतू चंद्रा ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी और वो तेलुगू मूवी तेजू में नजर आई थीं. इसके बाद वो गरम मसाला, गोदावरी, ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी-लकी ओए, सत्यमेव जयते, सदियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमें साउथ और बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं लेकिन नीतू की कोई भी फिल्म दर्शकों पर वो छाप नहीं छोड सकी जिसकी उन्हें चाह थी.

  • 06

    खुद को खत्म करना चाहती थी ये मशहूर एक्ट्रेस, Garam Masala से की थी शुरुआत, भोजपुरी और साउथ में भी दिखी

    इंडस्ट्री में ऐसे कई चेहरे हैं जिन्हें खूब मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिलती और ऐसे में कुछ निराश होकर अपने करियर की राह बदल देते हैं, तो तमाम ऐसे हैं जिन्हें उम्मीद होती है कि एक दिन उनकी किस्मत पलटेगी. नीतू चंद्रा ने इंडस्ट्री में मुकाम पाने के लिए खूब हार्डवर्क किया और अपना बेस्ट दिया लेकिन उन्हें जगह मिली जिसकी वे हकदार थीं.

    MORE
    GALLERIES