comedian Ali vulgar comments on Anushka Shetty: आज के दौर देखा जाए तो आपको ऐसे तमाम लोग मिलेंगे जो कई दफा मजाक-माजक में कुछ भी कह जाते हैं. हास्य कलाकार तो हमेशा से ही किसी का मजाक उड़ाकर अपनी जीविका चलाते हैं. क्योंकि लोग उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और ज्यादातर समय कॉमेडियन को नजरअंदाज कर दिया जाता है. हम कॉमेडियन के बारे में क्यों बात कर रहे हैं, क्योंकि वे सार्वजनिक मंचों पर खासकर महिलाओं पर मजाक में ही कुछ गंदे और भद्दे चुटकुले कर देते हैं. ऐसा ही एक कमेंट देश के मशहूर कॉमेडियन ने बाहुबली एक्ट्रेस पर किया था, जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
दरअसल, यहां हम तेलुगू कॉमेडियन अली (Comedian Mohammad Ali) को लेकर बात कर रहे हैं जो बाहुबली की ब्लॉकबस्टर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को लेकर वल्गर कमेंट को लेकर खूब चर्चा में रहे.
अली ने एक फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान अनुष्का शेट्टी पर कुछ सेक्सिस्ट किए थे, जहां उन्होंने अभिनेत्री को 'हॉट जलेबी' बताया था.
अली ने साइज जीरो के ऑडियो लॉन्त के दौरान कहा था, 'अनुष्का हॉट जलेबी है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है.' वो यहीं नहीं रुके, कॉमेडियन ने एक्ट्रेस की जांघों के बारे में भद्दी टिप्पणी की थी. अली ने अनुष्का शेट्टी की जांघों पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान का भी जिक्र किया था, जिन्होंने Size Zero में भी एक अहम किरदार निभाया है. जाने माने कॉमेडियन ने कहा था, सोनल के पास जांघ नहीं...
हालांकि, बाद में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बाहुबली एक्ट्रेस से माफी भी मांगी और ये भी कहा कि भविष्य में फिर वे कभी ऐसा दोबारा नहीं करेंगे.
मजाक में ही सही लेकिन अली को ऐसे कमेंट्स के लिए खूब ट्रोल होना पड़ा. ऐसा पहली बार नहीं था जब वो इस स्तर तक गिरे, इसे पहले वे सामंथा अक्किनेनी की कमर पर भी वल्गर कमेंट कर चुके थे. तब भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी.