सोनाली बेंद्रे 48 साल की हैं और उनकी पॉपुलैरिटी आज भी किसी से कम नहीं है. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. यूं तो उनका नाम सुनील शेट्टी समेत कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर तक का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेटर की उनके प्रति काफी दीवानगी थी.
बहरहाल, सोनाली बेंद्रे का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. लेकिन बाद में उन्हें डायरेक्टर गोल्डी बहल के रूप में जीवन साथी मिल गया और उन्होंने उन्हें अपना हाथ जीवन भर के लिए दे दिया. इनकी शादी 12 नवंबर, 2002 में हुई थी. दोनों की मुलाकात साल 1994 में हुई थी. गोल्डी उन्हें काफी पसंद करने लगे थे.
PHOTOS: मुस्लिम लड़की बोली- हिंदू रीति से हो मेरी शादी, फिर हिंदू लड़के ने भरी मांग, पंचायत के फैसले से सब खुश हुए
चोरी या गुम होते ही डिब्बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्टम, आपको क्या मिलेगा फायदा?
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसूरत जगहों की सैर
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा