फेमस एक्ट्रेस से प्यार के बाद टूटा बसा-बसाया घर, बीवी भी छोड़ गई साथ, अब अकेले लाइफ जी रहा ये डांसिंग सुपरस्टार

Prabhu Deva Nayanthara love story: मनोरंजन की दुनिया में जहां कुछ स्टार्स अपने प्यार को पाने में सफल होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मोहब्बत की खातिर अपना बसा बसाया घर तक उजाड़ लेते हैं. यहां हम एक मशहूर सेलिब्रिटी के बारे में बात कर रहे हैं जिसने पत्नी के रहते किसी दूसरी एक्ट्रेस को बेइंतहा मोहब्बत की लेकिन बाद में उसे न तो वाइफ का साथ मिला और न ही गर्लफ्रेंड का. दरअसल, यहां हम साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले डांसिंग स्टार प्रभुदेवा के बारे में बात कर रहे हैं जो शादीशुदा रहते हुए भी तन्हा जिंदगी जी रहे हैं.

First Published: