Rajinikanth Love Life: 72वां जन्मदिन मना रहे सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth Birthday) न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि साउथ में लोग उन्हें ईश्वर की तरह पूजते हैं. रजनीकांत भी अपने प्रशंसकों का उतना की ख्याल रखते हैं. सुपरस्टार रजनीकांत के फिल्मी सफर की अविश्वसनीय कहानी की तरह ही उनकी लव लाइफ बहुत दिलचस्प है. हालांकि उन्होंने कभी भी अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात नहीं की. रजनीकांत ने 26 फरवरी, 1981 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान बालाजी मंदिर में लता से शादी की थी. हालांकि, 1980 में लता से मिलने से पहले, एक लड़की थी जिसने उनका दिल चुरा लिया और उनकी जिंदगी दी थी. तमिल स्टार ने उसे अमेरिका तक खोजा था.
रजनीकांत ने 26 फरवरी, 1981 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान बालाजी मंदिर में लता (Rajinikanth Wife) से शादी की थी. पावर कपल दो बेटियों- ऐश्वर्या और सौंदर्या के पेरेंट्स हैं. हालांकि, 1980 में लता से मिलने से पहले, एक लड़की थी जिसने उनका दिल चुरा लिया और उनका जीवन बदल दिया. उस आज भी रजनी याद करते हैं और एक बार तो वे अपने दोस्त को उसके बारे में बताते हुए रोने भी लगे थे.
सुपरस्टार वैसे तो हमेशा ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात नहीं करते लेकिन एक बार मलायलम अभिनेता देवन (Devan) ने रजनीकांत के बारे में खुलासा किया था. बता दें कि रजनी और देवन ने Baasha में साथ काम किया है. उन्होंने मनोरमा न्यूज को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रजनीकांत के साथ अपने संबंधों के बारे में राज खोला और बताया कि कैसे वे एक वक्त में कैसे एक-दूसरे के निजी जीवन को साझा करने में सह...
फिल्म इडंस्ट्री का बादशाह बनने से पहले, रजनीकांत ने बेंगलुरु की बसों में बस कंडक्टर के रूप में काम किया. उसी दिनों उन्होंने देखा कि एक युवती सामने के दरवाजे से अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है जिसके बाद वो उससे बहस करने लगी. उसका नाम निर्मला था जो एमबीबीएस की छात्रा थी. दोनों की शुरुआत झगड़े से हुई लेकिन धीरे-धीरे वे अच्छे दोस्त बन गए. दोस्ती से इनका रिश्ता कुछ खास बन गया और एक बार ...
कुछ दिनों के बाद, अडयार फिल्म संस्थान से एक कॉल लेटर रजनीकांत के पास पहुंचा, जिसमें संस्थान में उनके प्रवेश की पुष्टि की गई थी. वे हैरान थे क्योंकि उन्होंने इसके लिए आवेदन नहीं किया था. हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि ऐसा करने वाली कोई और नहीं बल्कि निर्मला थी. बाद में निम्मी को बुलाया, जिन्होंने आवेदन भेजा था.
बाद में जब रजनी उनसे पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो निर्मला ने जवाब दिया, 'आप बहुत अच्छा अभिनय करते हैं. मुझे लगता है कि आप बहुत खास हैं. मैं आपको फिल्म के पोस्टर पर देखना चाहती हूं. मैं नहीं देखना चाहती थिएटर के सामने आपके बड़े-बड़े कट-आउट. आपको एक ऐसा अभिनेता बनना चाहिए जो पूरे भारत में प्रसिद्ध हो. मैंने उस नाटक में आपको देखा था जब मैंने ये सब कल्पना की थी. इसलिए मैंने आपकी...
बकौल देवन, 'निम्मी के ऐसा कहने पर भी रजनी सर ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि इसमें पैसे खर्च होंगे. इसके अलावा, उन्हें चेन्नई में कोर्स करने के लिए अपनी नौकरी छोड़नी होगी.' देवन ने बताया कि कैसे लड़की ने रजनीकांत के जीवन और करियर को बदल दिया. बाद में थलाइवा ने चेन्नई जाने से इनकार कर दिया लेकिन निर्मल ने उन्हें प्रस्ताव लेने के लिए प्रेरित किया. कुछ दिनों के भीतर, उन्होंने चेन्नई ...
देवन आगे कहते हैं कि, 'जैसे ही उन्होंने मुझे निम्मी के बारे में बताया, रजनी सर ने मुझे गले लगा लिया और रोने लगे. उन्होंने फिर कहा, 'आज, मैं एक अभिनेता हूं; अभी तक वो मुझे खोजने नहीं आई है. यह मेरी निम्मी है जिसे मैं हर जगह ढूंढता हूं, चाहे वो हिमालय हो या अमेरिका. मैं भीड़ में उसे ढूंढता हूं. देवन, वो मेरे लिए क्यों नहीं आई? मेरे द्वारा ये सब हासिल करने के बाद भी वो मुझे क्यों नहीं देखन...