उस वक्त राखी सावंत का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि 'करण जौहर की पार्टी में वो जो हीरो है ना विजय (विजय देवरकोंडा) यार वो 150-200 रुपए की चप्पल पहनने के आया था, लेकिन कितना बड़ा हीरो है और मेरा हीरो (आदिल) भी काम नहीं है.' क्योंकि वे उसी वक्त आदिल राखी से मिलने चप्पल में आए थे, हालांकि, पहले वे कार में बैठे थे और बाहर नहीं निकल रहे थे लेकिन जब राखी ने विजय का उदाहरण दिया तो वे तुरंत ड्रामा क्वीन संग फ्रेम में आए.
जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आदिल के साथ दूसरी शादी की थी. पहली शादी उन्होंने रितेश नाम के बिजनेसमैन से की थी, इस शादी को लेकर भी काफी चर्चा रही थी. कई लोग इस शादी को फेक बता रहे थे लेकिन राखी ने 'बिग बॉस 15' के मौके पर अपने एक्स पति 'रितेश' से पूरे देश को मिलवाया था. हालांकि 'बिग बॉस' खत्म होते ही राखी का ये रिश्ता भी खत्म हो गया और शादी टूटने के कुछ दिन बाद ही राखी आदिल संग रिश्ते में आ गईं. जुलाई 2022 में उन्होंने इस्लाम कबूल कर आदिल से फातिमा बन निकाह किया और अब उनकी ये शादी भी मजाक बन रही है.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा