Salman Khan And Bhagyashree Kiss Scene: भोजपुरी और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं भाग्यश्री (Bhagyashree) आज भी फैंस का अटेंशन लेती हैं. वे अब भी उतनी ग्लैमरस और मासूम दिखती हैं और 2 बच्चों की मां बनने के बाद भी उनका निखार कम नहीं हुआ. हालांकि, उन्हें फेम सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyaar Kiya) से मिला था और इसी के जरिए बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) काफी फेमस हुए. 1989 में आई ये फिल्म अब भी लोगों के दिलों पर राज करती है. इस फिल्म के जरिए जहां सलमान ने अपने स्टारडम को बढ़ाया और वे निर्देशकों की पहली पसंद बन गए तो वहीं वहीं दूसरी ओर, अभिनेत्री अपने घर गृहस्थी के जीवन में बिजी हो गईं. हालांकि, अब भी वे इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और समय-समय पर हमें उनकी पहली हिट फिल्म के कई दिलचस्प किस्से सुनने को मिलते हैं जो आए दिन सुर्खियां बटोरते रहती हैं. आज इस हम इस फोटो गैलरी में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं.
'मैंने प्यार किया' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. यह 1989 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म का हर एक सीन काबिल- ए- तारीफ है और दोनों स्टार के एक्सप्रेशन भी कमाल के थे.
थ्रोबैक पीस में हम आपके लिए एक दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं, जिसे मैंने प्यार किया की लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने खुद एक एक बातचीत में बयां किया है. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने एक ऐसे वाक्या के बारे में बताया जिसमें सलमान को उन्हें फोर्सफुली किस करने के लिए बोला गया था.
अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म के एक सीन के दौरान उन्होंने फोटोग्राफर को सलमान खान से जबरदस्ती किस करने के लिए कहते हुए सुना था. जैसा कि एक्ट्रेस द्वारा इस वाक्या को शेयर किया गया तो एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर, जो अब नहीं हैं, उन्होंने दबंग अभिनेता को एक तरफ ले लिया और उन्हें भाग्यश्री को 'कस के पकड़ने और किस करने' के लिए कहा था.
फिल्म स्टार की इस घटना को डेक्कन क्रॉनिकल से साझा करते हुए भाग्यश्री ने कहा था, 'उस समय एक बहुत लोकप्रिय फोटोग्राफर थे, जो अब हमारे बीच नहीं हैं, वो सलमान और मेरी कुछ ऐसी तस्वीरें लेना चाहते थे, ज्यादा कॉम्प्लिमेंट्री न हों.. कुछ इस तरह की 'हॉट' तस्वीरें. इसलिए, वो सलमान को एक तरफ ले गए और उनसे कहा, 'मैं जब कैमरा सेट अप करूंगा तो तुम बस उसे पकड़ लेना और उसे स्मूच करना.
हालांकि, सलमान खान ने वही किया, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. सच्चे जेंटलमैन होने के नाते, बजरंगी अभिनेता ने उनकी बोलती बंद दी और कहा कि उन्हें पहले उस सीन के लिए भाग्यश्री से पूछने की जरूरत है.
अभिनेत्री ने बताया कि उस वक्त हम सभी न्यूकमर्स थे और इस फोटोग्राफर ने सोचा कि उसके पास ऐसा कुछ करने की फ्रीडम है. उस समय स्मूचिंग सीन ज्यादा ट्रेंड में नहीं थे. मुझे नहीं लगता कि वो या सलमान जानते थे कि मैं बहुत करीब खड़ी थी और हर शब्द सुन सकता था. एक सेकेंड के लिए मैं शॉक्ड रह गई, लेकिन तभी मैंने सलमान को कहते सुना, 'मैं ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा हूं. यदि आप ऐसा कोई पोज चाहते हैं, तो आपको भाग्यश्री से पूछने की जरूरत है.'
अभिनेत्री ने कहा, मैंने वास्तव में सलमान की प्रतिक्रिया का सम्मान किया, और तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं सुरक्षित लोगों के बीच हूं.