Samantha struggle story: सामंथा रुथ प्रभु साउथ की मोस्ट डिमांडिंग और सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ‘द फैमिली मैन 2’ में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पुष्पा के आइटम नंबर के जरिए देश और दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली. आज वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नंबर वन हीरोइन हैं और हर एक निर्देशक की पहली पसंद बनी हुई हैं. आज सामंथा जिस जगह वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है और इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. इस आर्टिकल में हम आपको सामंथा के लंबे संघर्ष के बारे में बता रहे हैं और उनकी ये कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादाक है. उनकी ये स्टोरी सुन आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
सामंथा ने अपने जीवन में कड़े संघर्ष किए हैं लेकिन उन्होंने अपने सपने को जीने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुछ साल पहले एक कल्चरल प्रोग्रार्म के दौरान सैम ने बताया कि कैसे वे कॉमर्स में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद पढ़ाई का जोखिम नहीं उठा सकती थी.
सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के दौरान मॉडलिंग असाइनमेंट पर पार्ट-टाइम काम किया है. इसी बीच उन्हें गौतम वासुदेव मेनन की तेलुगू रोमांस फिल्म 'Ye Maaya Chesave' (2010) में काम करने का मौका मिला जिसमें वे पूर्व पति नागा चैतन्य के साथ दिखीं. इस फिल्म को करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, सफलता की राह आसान नहीं थी.
पिछले साल सामंथा, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में अपनी निजी लाइफ के बारे में कई तरह के खुलासों को लेकर खूब चर्चा में रहीं. उस बीच उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें ‘सुपर डीलक्स’ अभिनेत्री सत्यभामा विश्वविद्यालय में एक इंस्पायरिंग स्टोरी बयां करते दिखीं.
वैसे तो वो वीडियो साल 2017 का है जिसमें सामंथा अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. क्लिप में ‘रंगस्थलम’ एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने साल 2012 में ‘ये माया चेसावे’ के साथ अपनी शुरुआत की. इसी बीच जब वे नौकरी की तलाश में थीं तब वे दो महीने तक दिन में एक बार भोजन किया करती थीं.
सामंथा ने ये भी खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स के पास उनकी हायर एजुकेशन के लिए पैसे नहीं थे. इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया. अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘जब मैं पढ़ रही थी तो मेरे मम्मी-पापा ने मुझसे कहा था कि मेहनत से पढ़ाई करो और तुम इससे बड़ा कर पाओगी. मैंने मेहनत से पढ़ाई की और मैंने 10वीं, 12वीं और कॉलेज में टॉप किया. लेकिन फिर, जब मैं आगे पढ़ना चाहती था, तो मेरे ...
एक पुराने वीडियो में सामंथा आगे स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहती हैं कि ‘मुझे पता है कि आप मानते हैं कि आप उस रास्ते पर चलने वाले हैं जो आपके माता-पिता आपसे उम्मीद करते हैं. लेकिन मैं यहां आपको सपने देखने के लिए कह रही हूं. आप जो चाहते हैं उसका सपना देखें और तभी आप इसे हासिल करेंगे. आप असफल होंगे, यह कठिन होगा – लेकिन आप बने रहेंगे. मैंने कम से कम दो महीने के लिए एक दिन का भोजन किया,...
बात अगर सामंथा के अपकमिंग वर्कफ्रंट को लेकर करें तो वे इन दिनों विजय देवरकोंडा के साथ वे ‘Kushi’ में बिजी हैं.