Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज

South Actor Sharwanand Engagement Fiance Rakshita Pics: तेलुगू एक्टर शरवानंद (Sharwanand) अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने यूएसए बेस्ड रक्षिता रेड्डी से सगाई की है. अपनी सगाई की तस्वीरों को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. लेकिन, आपको बता दें कि इससे पहले वो एक्ट्रेस अनु इमैनुएल संग लिप-लॉक कर चर्चा में आए थे. चलिए आपको उनसे जुड़े इस मामले के बारे में बताते हैं. आइए जानते हैं...

First Published: